MP News: एआईसीसी ने मध्य प्रदेश में बहुप्रतीक्षित शहर कांग्रेस (Congress) अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है. अध्यक्षों के नाम की सूची गुरुवार शाम को जारी कर दी गई है. यह नियुक्तियां ऐसे वक्त में हुई हैं जब इसी साल विधानसभा चुनाव (MP Assembly Elections) कराए जाने हैं. कांग्रेस नेतृत्व के निर्देश पर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)  में चार महासचिव बनाए गए हैं. इनमें मनोज भारतकर, अरविंद बागड़ी, विशाल अग्निहोत्री और कैलाश मिश्रा को महासचिव पद पर नियुक्त किया गया है.

 

ये नियुक्तियां लंबे समय से अटकी हुई थीं. कांग्रेस ने चार जिला अध्यक्षों की भी नियुक्ति की है जिनमें भोपाल में जिन्हें जिलाध्यक्ष बनाया गया है वह दिग्विजय सिंह के काफी करीबी माने जाते हैं. इसके अलावा इंदौर शहर में विनय बाकलीवाल और अरविंद बागड़ी को दरकिनार करते हुए सुरजीत सिंह चड्ढा को कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया है.  सुरजीत सिंह चढ्ढा भी दिग्विजय सिंह खेमे से ही अध्यक्ष बनाए गए हैं. 


 

चुनाव से पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस में हुईं ये नियुक्तियां
कांग्रेस ने चार महासचिव की नियुक्ति की जिनमें मनोज भारतकर, अरविंद बागड़ी, विशाल अग्निहोत्री और कैलाश मिश्रा का नाम शामिल है. चार जिलों में भोपाल में मोनू सक्सेना को जिम्मेदारी दी गई है, खंडवा ग्रामीण में अजय ओझा पर भरोसा जताया गया है. खंडवा शहर में मनीष मिश्रा को जिला अध्यक्ष पद का जिम्मा सौंपा है. जबकि दो उम्मीदवारों को मात देते हुए सुरजीत सिंह चड्ढा शहर अध्यक्ष बनने में कामयाब रहे.

 

मध्य प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है. पीसीसी चीफ कमलनाथ और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने मोर्चा संभाला हुआ है. पार्टी फिलहाल उन 60 सीटों पर विशेष ध्यान दे रही है जहां पर उसे 2018 के विधानसभा चुनाव में हार का मुंह देखने को मिला था. इन सीटों पर दिग्विजय सिंह लगातार दौरा कर रहे हैं और कार्यकर्ताओं को एकजुट कर रहे हैं.