MP Election 2023: कांग्रेस की CEC की बैठक में 140 नामों पर चर्चा, कमलनाथ बोले- 'छह-सात दिनों में लेंगे फैसला'
MP Elections 2023: मध्य प्रदेश चुनाव में उम्मीदवारों को लेकर कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. वहीं बैठक के बाद कमलनाथ ने बताया आने वाले दिनों में प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी जाएगी.
![MP Election 2023: कांग्रेस की CEC की बैठक में 140 नामों पर चर्चा, कमलनाथ बोले- 'छह-सात दिनों में लेंगे फैसला' MP Elections 2023 Congress list will not come today Kamal Nath says We will decide in next 7 days MP Election 2023: कांग्रेस की CEC की बैठक में 140 नामों पर चर्चा, कमलनाथ बोले- 'छह-सात दिनों में लेंगे फैसला'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/07/4b596b82846ca035a53d2f7d6cd21ad21696686992224340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में बीजेपी की लिस्ट के बाद अब सभी को कांग्रेस की पहली लिस्ट का इंतजार है. इस बीच आज दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि आज कांग्रेस मध्य प्रदेश में अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है, लेकिन बैठक खत्म होने के बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ ने प्रत्याशियों की लिस्ट पर बना सस्पेंस खत्म करते हुए साफ कर दिया कि आज एमपी कांग्रेस की लिस्ट जारी नहीं की जाएगी.
130-140 सीटों पर हुई चर्चा
केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म होने के बाद कमलनाथ मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान साफ किया कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट कब तक आएगी. पूर्व सीएम ने कहा कि सीईसी की बैठक में कई नामों पर चर्चा हुई है. लगभग 130-140 सीटों पर चर्चा हुई. सुझाव सुनकर बैठक फिर से बुलाएंगे. नामों को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. आने वाले छह-सात दिनों में पहली सूची की घोषणा हो सकती है.
केंद्रीय चुनाव समिति की हुई बैठक
वहीं दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में हुई कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और राहुल गांधी शामिल मौजूद रहे. उनके अलावा चुनाव प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल भी इस बैठक में शामिल हुए.
बीजेपी ने किया प्रत्याशियों का एलान
बता दें कि मध्य प्रदेश चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी कांग्रेस से आगे चल रही है. बीजेपी ने प्रदेश में अब तक तीन बार में 79 प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है. इसमें पार्टी ने तीन केंद्रीय मंत्रियों समेत सात सांसदों को चुनावी मैदान में उतारा है. इसमें बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल समेत कई बड़े नेताओं का नाम शामिल है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)