MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू होने के साथ ही प्रत्याशियों को बदलने की मांग भी जोर पकड़ रही है. मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ सीट पर मेघवाल समाज के प्रतिनिधि को टिकट दिए जाने की मांग ने जोर पकड़ लिया है. टिकट नहीं बदलने की स्थिति में कांग्रेस के बागी मैदान में उतर सकते हैं. इसी समीकरण के बीच कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी परशुराम सिसोदिया के कार्यकर्ता सम्मेलन में आंसू निकल गए.


विधानसभा टिकटों का वितरण होने के साथ ही मध्य प्रदेश की कई सीटों पर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के दावेदार खुलकर सामने आ गए हैं. मल्हारगढ़ सीट पर श्यामलाल जोकचंद अपना दावा ठोक दिया है. उन्होंने चेतावनी दी है कि, यदि पार्टी ने टिकट नहीं बदला तो वह कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठकर निर्णय लेंगे. मतलब साफ है कि श्यामलाल कांग्रेस के बागी के रूप में निर्दलीय मैदान में उतर सकते हैं. यहां से कांग्रेस ने परशुराम सिसोदिया को अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया है. रविवार को कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान परशुराम सिसोदिया की आंखों से आंसू निकल गए. 


राष्ट्रीय महासचिव पर लगा आरोप 


परशुराम सिसोदिया ने कहा कि, मध्य प्रदेश में मेघवाल समाज को छह विधानसभा टिकट मिले हैं. दूसरी तरफ श्यामलाल जोकचंद का कहना है कि, मल्हारगढ़ सीट पर मेघवाल समाज के 40000 से ज्यादा मतदाता है. उनकी भावनाओं को ध्यान में रखकर कांग्रेस को टिकट देना था.
धार जिले की मनावर सीट से पूर्व मंत्री रंजना बघेल को टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर गंभीर आरोप लगाए.  उन्होंने कहा कि, आनंद राय नामक व्यक्ति के कहने पर कैलाश विजयवर्गीय ने उनका टिकट कटवा दिया. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अब कार्यकर्ता और नेता बैठकर आगे की रणनीति बनाएंगे, मतलब यहां भारतीय जनता पार्टी को बागी का सामना करना पड़ सकता है.


जातिगत समीकरण ने बिगाड़ा खेल


मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में इस बार जातिगत जनगणना भी एक बड़ा मुद्दा बन गई है. कांग्रेस ने कहा है कि यदि उनकी सरकार बनी तो मध्य प्रदेश में जातिगत जनगणना कराई जाएगी, जबकि भारतीय जनता पार्टी जातिगत जनगणना के खिलाफ है. जातिगत जनगणना होगी या नहीं, यह तो भविष्य में तय होगा मगर विधानसभा चुनाव के पहले ही जातिगत समीकरण के कारण राजनीतिक पार्टियों के खेल बन और बिगड़ रहे हैं. 


बीजेपी और कांग्रेस के अपने दावे


कांग्रेस के प्रवक्ता केके मिश्रा के मुताबिक मध्य प्रदेश में कमलनाथ की सरकार बनने जा रही है. भारतीय जनता पार्टी की विदाई हो रही है. दूसरी तरफ बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया का कहना है कि, कांग्रेस में टिकट वितरण के बाद जिस प्रकार से गुटबाजी खुलकर सामने आ रही है उसे स्पष्ट है कि इस बार कांग्रेस की हालात और खराब है. मध्य प्रदेश में लगातार सरकार चलाने का बीजेपी रिकॉर्ड बनाने वाली है. 



ये भी पढ़ें: MP News: इंदौर में लड़की का पब्लिक स्टंट कर रील बनाना पड़ा महंगा, पुलिस ने काटा चालान