धार से निकलने वाली जनआशीर्वाद यात्रा में शिरकत करने के लिए आज महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ देवेंद्र फडणवीस इंदौर पहुंचे, जहां मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होने इंडिया अलायंस, सनातन और राहुल गांधी पर अपने विचार व्यक्त किए. कांग्रेस पर हमला करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैं कांग्रेस नेताओं से पूछना चाहता हूं कि जिस जिस प्रदेश में कांग्रेस नेताओं ने गारंटी दी क्या वो पूरी की? ये लोग चुनावी वादे करते हैं और भूल जाते हैं. लोगों को बरगलाने का काम करते हैं. पीएम मोदी ने बीते 9 सालों में लोगों के जीवन में बदलाव किया है जो देखने को मिल रहा है.
इंडिया अलायंस पर किया बड़ा हमला
इंडिया अलायंस में कोई भी एक दूसरे को नेता मानने को तैयार नहीं है. यहां जितनी पार्टी हैं उससे ज्यादा नेता हैं. इस प्रकार का अलायंस कभी कारगर नहीं होता. अलायंस ऐसा हो जो एक दूसरे को मदद करें. यहां रोज एक दूसरे के खिलाफ बयान दिया जा रहा है. इनका एक दूसरे के राज्य में कोई वजूद नहीं है. ऐसे में कोई भी एक नेता किसी दूसरे राज्य में जाकर परिणाम नही दे सकेंगे. मसलन ममता दीदी यूपी में और अखिलेश बंगाल जाकर कोई परिणाम नही दे सकेंगे.
सनातन और राहुल के बयान पर बोले
तेलंगाना सीएम और ओवेसी पर राहुल के दिए बयान पर कहा कि राहुल सुबह क्या कहते हैं वे शाम को याद नहीं रखते. सनातन धर्म पर बोलते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि विश्व में प्राचीन संस्कृति सनातन धर्म है. मुझे आश्चर्य है कि इस देश में किसी धर्म पर नहीं बोलना चाहिए लेकिन आप मुस्लिम और ईसाई समाज पर बोलकर देख लीजिए हंगामा खड़ा हो जाएगा. सनातन के खिलाफ विचार रखने वाले लोगों का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा.
मध्यप्रदेश में जनआशीर्वाद यात्रा को लेकर उन्होनें कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा चुनकर आएगी. वहीं राजस्थान की परिवर्तन यात्रा पर भी उन्होनें कहा कि राजस्थान में भी भाजपा ही इस बार सरकार बनाएगी.
ये भी पढ़ें: Ladli Behna Awas Yojana: सीएम शिवराज आज देंगे 'लाडली बहनों' को आवास योजना की सौगात, जानें कैसे और किनको मिलेगा लाभ?