MP Assembly Election 2023: पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने शुक्रवार को यह दावा किया कि छतरपुर में बीजेपी (BJP) के एक प्रत्याशी ने कांग्रेस के कार्यकर्ता को अपने वाहन से कुचल दिया लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई अब तक नहीं की है. दिग्विजय सिंह ने मतदान (Voting) करने के बाद यह बात पत्रकारों से कही. दिग्विजय सिंह अपनी पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे थे. बता दें कि मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर मतदान चल रहा है. 


समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाया, ''छतरपुर के राजनगर में एक घटना हुई है जहां हमारे एक कार्यकर्ता को बीजेपी के उम्मीदवार ने अपने वाहन से कुचल दिया है. पुलिस ने न तो वाहन को अब तक जब्त किया है और न ही प्रत्याशी की गिरफ्तारी की है. सरेआम गुंडई चल रही है. बीजेपी अध्यक्ष के चेले यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. उसने यहां अवैध रेत खनन किया है. मैंने कलेक्टर और एसपी से बात की. हमारी पार्टी निर्वाचन आयोग को इसको लेकर रिपोर्ट दे रही है. कोई कार्रवाई अब तक नहीं की गई है."


दिग्विजय सिंह का आरोपदबाव काम कर रही पुलिस
दिग्विजय सिंह ने आगे आरोप लगाया कि पुलिस-प्रशासन दबाव में काम कर रहा है. दिग्विजय सिंह ने कहा, ''मैं पुलिस-प्रशासन की निंदा करता हूं और यह आरोप लगाता हूं कि पुलिस-प्रशासन दबाव में काम कर रहा है.'' इस मामले में अब पुलिस का बयान भी आ गया है. छतरपुर के एसपी अमित संघी ने कहा, ''राजनगर विधानसभा क्षेत्र में खजुराहो पुलिस थाने के अंदर दो राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के बीच झड़प हुई है. यह घटना तड़के 3.15 बजे हुई है. इसमें सलमान नाम के व्यक्ति की मौत हो गई है. दूसरी पार्टी का आरोप है कि सलमान की मौत इसलिए हुई क्योंकि उसके ऊपर गाड़ी चढ़ा दी गई है. उसका पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है. हम जल्द आगे की कार्रवाई करेंगे.''



मुरैना में यहां हुई है हिंसा
वहीं, मुरैना जिले में हुई हिंसा की घटना पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि उन्होंने पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर से बात की थी. एसपी ने कहा था कि वहां शांति है. बता दें कि मुरैना जिले के दिमनी विधानसभा सीट की 147-148 बूथों पर हिंसा हुई है जहां दो पक्षों में पत्थरबाजी हुई है. इस घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ है. स्थिति हालांकि अब नियंत्रण में है. राज्य में कुछ अन्य जगहों पर हुई हिंसा के मामले में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, ''हां कुछ शिकायतें मिली हैं. मुझे उम्मीद है कि सरकार निष्पक्ष तरीके से काम करेगी.''


ये भी पढ़ें- MP Election Voting: वोटिंग के बीच BJP विधायक रमेश मेंदोला ने जताई CM बदलने की इच्छा, कहा- 'पूरा इंदौर चाहता है कि...'