MP Elections 2023: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने सोमवार (17 जुलाई) को जबलपुर में पीएम मोदी (PM Modi), सीएम शिवराज (Shivraj Singh Chouhan) सहित बीजेपी (BJP) और आरएसएस (RSS) पर जमकर हमला बोला. दिग्विजय सिंह ने कहा है कि बीजेपी की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है. अपने जबलपुर प्रवास के दौरान दिग्विजय सिंह नर्मदा पूजन करने के साथ कांवड़ यात्रा में भी शामिल हुए, जिस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने ये बात कही.


दिग्विजय सिंह ने कहा कि इस पार्टी के सबसे बड़े नेता और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक तरफ भोपाल में भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई की जोर-शोर से गारंटी देते हैं. वहीं अगले तीन दिन के अंदर ही उसी पार्टी (NCP) के नेताओं को महाराष्ट्र सरकार में उप मुख्यमंत्री और मंत्रियों के ताज पहना रहे हैं. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र में राजनीति के नाम पर मजाक हो रहा है. 


आरएसएस और बीजेपी पर लगाए आरोप
कांग्रेस की आदिवासी स्वाभिमान यात्रा से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बीजेपी का पितृ संगठन कहे जाने वाला राष्ट्रीय स्वयंसेवक शुरू से अनुसूचित जन जाति और अनुसूचित जाति के खिलाफ रहा है. समय-समय पर इसकी पोल खुलती रही है. यह वही आरएसएस है जिसने सदैव संविधान की अवेहलना की है. इसने सालों तक तिरंगा अपने मुख्यालय में नहीं फहराया था. इसी तरह समाज के सबसे कमजोर वर्ग के लिए बीजेपी में किसी प्रकार की कोई जगह नहीं है. 


दिग्विजय ने शिवराज सरकार को घेरते हुए कहा कि अभी हाल में सीधी में जिस तरह बीजेपी नेता ने हमारे वनवासी भाई पर पेशाब कर सार्वजनिक रूप से अपमानित किया है, उसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है. इसके अलावा, प्रदेश में कई स्थानों में अनुसूचित जाति एवं जनजाति से आने वाले भाइयों और बहनों के साथ बीजेपी के नेता अत्याचार कर रहे हैं. 


कांग्रेस के समय फ्री होते थे ये एग्जाम- दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह ने पटवारी परीक्षा को लेकर मचे घमासान पर भी प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में हमेशा से ही युवाओं को विभिन्न प्रकार की परीक्षा के नाम पर ठगने का काम किया गया है. ऑनलाइन एग्जाम के नाम पर युवाओं को छला जा रहा है. एक ही तरह के सवाल पूछे जाते हैं. इसकी आड़ में भ्रष्टाचार का खेल हो रहा है. परिणाम आने पर जिसे 100 नंबर मिले हैं, उसके 50 दिए जाते हैं. वहीं, जिसे इससे भी कम नंबर मिलते हैं, उनको 100 मार्क्स देकर पास कर दिया जाता है.


दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि इसमें बीजेपी नेताओं और इनके दलालों के माध्यम से युवाओं से पैसे लिए जाते हैं. ऐसा कांग्रेस के समय में नहीं था. इसी तरह की परीक्षाएं कांग्रेस के कार्यकाल में पूरी तरह निःशुल्क होती थीं, लेकिन बीजेपी ने इसकी आड़ में पैसा कमाने का धंधा चला रखा है.


वेदिका ठाकुर हत्याकांड पर भी बोले दिग्विजय सिंह
सीएम शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना योजना से जुड़े सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि बहनों को हजार देने के नाम पर भ्रमित किया जा रहा है. रसोई गैस और दूसरी घरेलू उपयोग की वस्तुओं में कमर तोड़ महंगाई के माध्यम से बीजेपी खजाना भर रही है. इसे अब लोग समझने लगे हैं. दिग्विजय सिंह ने वेदिका ठाकुर के घर पहुंचकर शोक जाहिर किया और उनकी हत्या करने वाले बीजपी नेता के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की. 


गौरतलब है कि 16 जून को बीजेपी नेता प्रियांश विश्वकर्मा ने वेदिका को गोली मार दी थी और 26 जून को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी. उन्होंने कहा कि एक तरफ बीजेपी सरकार छोटे-मोटे अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई करती है, लेकिन इस मामले में अभी तक प्रशासन का बुलडोजर आरोपी के घर पर नहीं चल पाया है.


यह भी पढ़ें: MP Elections 2023: फिर विंध्य को मनाने चले CM शिवराज, आदिवासियों को बांटे जाएंगे छाता-जूता और साड़ी