MP Elections: 'गलती हो गई तो गाली दे दीजिए लेकिन...' BJP नेता फग्गन सिंह कुलस्ते ने किससे कही ये बात?
MP Assembly Elections 2023: फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा, MP में पांचवीं बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने की जिम्मेदारी सभी कार्यकर्ताओं की है. इसलिए मैंने कहा कि कोई गलती हो गई हो तो माफ कर दीजिए.
MP Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही नेताओं के सुर-ताल बदलने लगते हैं. नेताओं द्वारा मतदाताओं और कार्यकर्ताओं की मान-मनौव्वल का दौर शुरू हो जाता है. ताजा मामला मध्य प्रदेश से आने वाले केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के हालिया भाषण का है.अपने लोकसभा क्षेत्र मंडला में कुलस्ते कार्यकर्ताओं से कह रहे हैं कि गलती हो गई हो तो माफ कर दीजिए, गाली दे दीजिये लेकिन पार्टी के साथ गड़बड़ मत करिए. इस दौरान वे यह भी कह गए कि कांग्रेस ने पाप किया है.
मंडला जिले की निवास विधानसभा सीट पर रविवार (13 अगस्त) को बीजेपी का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था. इस दौरान केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा, 'मध्य प्रदेश में पांचवीं बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने की जिम्मेदारी सभी कार्यकर्ताओं की है. इसलिए मैंने कहा कि कोई गलती हो गई हो तो माफ कर दीजिए. कांग्रेस ने पाप किया है लेकिन हमने कोई पाप नही किया. हालांकि, किसी कारण से किसी कार्यकर्ता को ठेस पहुंची हो तो मैं सबसे सार्वजनिक तौर से माफी चाहता हूं. मुझे गाली दे देना लेकिन पार्टी के साथ गड़बड़ी मत करना.'
दरअसल, मंडला जिले की निवास विधानसभा सीट पर 2018 तक फग्गन सिंह कुलस्ते के छोटे भाई रामप्यारे कुलस्ते लगातार तीन बार से विधायक रहे. हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव में शासकीय चिकित्सा सेवा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए डॉ. अशोक मर्सकोले ने रामप्यारे कुलस्ते को शिकस्त दे दी थी. इसका मलाल केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को अभी तक है. इसलिए वह कार्यकर्ताओं का मनौव्वल करते हुए इस बार बीजेपी का विधायक जिताने की अपील कर रहे हैं. निवास विधानसभा क्षेत्र उनका गृह क्षेत्र है. वहां से ही उनकी पार्टी और उनके परिवार के सदस्य की हार के बड़े मायने निकाले जाते हैं.
मध्य प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार रविन्द्र दुबे का कहना है कि लंबे समय से केंद्र की राजनीति करने के बावजूद कुलस्ते निवास के लोगों की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर पाए. क्षेत्र में लोगों की नाराजगी के चलते उनके भाई रामप्यारे कुलस्ते पिछला विधानसभा चुनाव हार गए थे. इसी वजह से अब वह कह रहे हैं कि अगर मुझसे कोई गलती हो गई हो तो माफ कर देना लेकिन पार्टी के साथ गड़बड़ मत करना.
यह भी पढ़ें: MP News: रणदीप सुरजेवाला के 'राक्षस' वाले बयान पर भड़के CM शिवराज, कहा- क्या खुद को भगवान मानते हैं कांग्रेस नेता?