महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी के मामले में शिवपुरी जिले के पिछोर से कांग्रेस विधायक केपी सिंह पर एफआईआर दर्ज हो गई है. महिलाओं पर टिप्पणी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. वायरल वीडियो को आधार मानकर ही पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. एफआईआर दर्ज होने के बाद विधायक केपी सिंह का कहना है कि उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है.


बता दें कांग्रेस विधायक केपी सिंह ने बीते दिनों बयान दिया था कि उम्रदराज पुरुष कम उम्र की महिलाओं से शादी कर लेते हैं कुछ दिन तो अच्छा लगता है कि नई बहु आई है फिर बगल में खड़े रहते हैं. कांग्रेस विधायक केपी सिंह का यह बयान सोशल मीडया पर खूब वायरल हुआ था.
भाजपा ने निकाली थी रैली
विधायक केपी सिंह के इस बयान के बाद क्षेत्र की राजनीति जमकर उबाल पर आ गई थी. विधायक केपी सिंह के विरोध में भाजपा ने रैली निकाली थी, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं थीं, तो इधर कांग्रेस ने भी विधायक के समर्थन में रैली निकाली थी. बढ़ते विरोध को देखते हुए आखिरकार पुलिस ने विधायक केपी सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. 
कांग्रेस की निकृष्ट मानसिकता
विधायक केपी सिंह के बयान के बाद भाजपा प्रवक्ता शिवम शुक्ल ने ट्वीट कर लिखा था कि कांग्रेस विधायक केपी सिंह महिलाओं को अपशब्द बोल रहे हैं. सार्वजनिक रूप से इस तरह की भाषा का प्रयोग करना कांग्रेस की निकृष्ट मानसिकता को प्रदर्शित कर रहा है. कांग्रेस नेताओं की यही सोच भंवरी देवी, सरला मिश्रा, बॉबी मर्डर केस और तंदूर कांड जैसे प्रकरणों में परिभूत हाती है.


यह भी पढ़ें: MP Elections 2023: गोवा के सीएम प्रमोद सावंत बोले- 'अभी तो गठबंधन ने नाम बदला, बहुत जल्द राहुल गांधी भी...'