MP Election 2023: कमलनाथ के कपड़े फाड़ने वाले बयान पर दिग्विजय सिंह की प्रतिक्रिया, बोले- 'जब परिवार बड़ा होता है, तो...'
MP Election: कमलनाथ के बयान पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि, जब परिवार बड़ा होता है तो सामूहिक सुख और सामूहिक द्वंद्व दोनों होते हैं. समझदारी यही कहती है कि बड़े लोग धैर्यपूर्वक समाधान निकालें.
MP Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली सूची आने के बाद कई जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. शिवपुरी जिले के कोलारस से वीरेंद्र रघुवंशी (Virendra Raghuwanshi) को उम्मीदवार न बनाए जाने पर उनके समर्थकों ने प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) के सामने प्रदर्शन किया, जिस पर वे कथित तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) और उनके पुत्र जयवर्धन के कपड़े फाड़ने की बात कह रहे हैं. इस बीच दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने सोशल मीडिया प्लेटफर्म 'X' पर एक ट्वीट किया, जिसे कमलनाथ के बयान की प्रतिक्रिया माना जा रहा है.
दरअसल, कमलनाथ ने चुनाव प्रचार के दौरान टिकट न मिलने पर विरोध कर रहे लोगों से कहा कि, दिग्विजय सिंह और मेरा प्यार का रिश्ता है. मैं हमेशा कहता हूं कि, अगर दिग्विजय आपकी बात न सुनें तो उनके कपड़े फाड़िए. वहीं अब दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफर्म 'X' पर ट्वीट कहा कि, 'जब परिवार बड़ा होता है तो सामूहिक सुख और सामूहिक द्वंद्व दोनों होते हैं. समझदारी यही कहती है कि बड़े लोग धैर्यपूर्वक समाधान निकालें. ईश्वर भी उन्हीं का साथ देते हैं जो मन और मेहनत का मेल रखते हैं. नर्मदे हर.'
जब परिवार बड़ा होता है तो सामूहिक सुख और सामूहिक द्वंद्व दोनों होते हैं। समझदारी यही कहती है कि बड़े लोग धैर्यपूर्वक समाधान निकालें। ईश्वर भी उन्हीं का साथ देते हैं जो मन और मेहनत का मेल रखते हैं।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 17, 2023
नर्मदे हर। @INCIndia @INCMP @BJP4MP @BJP4India @OfficeOfKNath
कमलनाथ ने क्या कहा?
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कमलनाथ के सामने बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जमा है, यह कार्यकर्ता कोलारस से रघुवंशी को उम्मीदवार न बनाए जाने पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे है. इस वीडियो में कमलनाथ कह रहे है कि आप लोग जाकर दिग्विजय सिंह और जयवर्धन के कपड़े फाड़िए. हालांकि हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं. वहीं रघुवंशी अपने खिलाफ साजिश रचे जाने की बात कह रहे है.