MP Election 2023: अगर यह पूछा जाए कि मध्य प्रदेश में हाई प्रोफाइल सीटों में किस सीट का नाम सबसे आगे है? तो इनमें इंदौर की विधानसभा तीन का नाम सबसे पहले आएगा. इंदौर की नंबर-3 विधानसभा सीट से बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय विधायक हैं. आकाश विजयवर्गीय यहां से पहली बार ही इलेक्शन में खड़े हुए और विधायकी का ताज पहन लिया. वे इस सीट से पहली बार विधायक बने और विधानसभा पहुंचे. 


इंदौर की विधानसभा तीन का इतिहास
इंदौर की बेहद खास तीन नंबर विधानसभा क्षेत्र में इंदौर की शान राजबाड़ा सहित कई ऐतिहासिक इमारतें, गोपाल मंदिर, कृष्णपुरा छतरी, बोलिया सरकार की छतरी, गांधी हॉल शामिल हैं. इसी क्षेत्र में प्रदेश की अर्थ व्यवस्था का महत्वपूर्ण केंद्र सराफा बाजार, कपड़ा बाजार, बर्तन बाजार, किराना बाजार समेत कई बड़े बाजार हैं. 


विधानसभा तीन से जुड़े आंकड़े 
3 नंबर विधानसभा में वर्तमान में कुल 1 लाख 81 हजार 462 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाता 91 हजार 345 हैं. वहीं, महिला मतदाताओं की संख्या 90053 है. इसके अलावा, थर्ड जेंडर रजिस्टर्ड मतदाता 64 हैं.
 
विधानसभा तीन का राजनीतिक इतिहास
1977 में राजेंद्र धारकर यहां से जनता पार्टी से विधायक बने. उसके बाद साल 1980 और 1985 में कांग्रेस से महेश जोशी विधायक चुने गए. 1990 के चुनावों में यहां बीजेपी के गोपीकृष्ण नेमा चुनाव जीते जो 1995 में दोबारा विधायक बने. वहीं, 1998 में कांग्रेस ने कमबैक किया और अश्विन जोशी यहां से विधायक चुनकर आए जो लगातार तीन बार विधायक बने. साल 2013 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने फिर पलटी मारी और मौजूदा कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर यहां से विधायक बनीं. उसके बाद 2018 के विधानसभा चुनावों में कैलाश विजयवर्गीय के सुपुत्र आकाश विजयवर्गीय को विधायक बनने का अवसर मिला.


क्या हैं इंदौर की इस विधानसभा के स्थानीय मुद्दे
विधानसभा-3 की सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक जाम है. राजबाड़ा पर लगभग हर रोज ही जाम लगता है, जिससे आने-जाने वाले वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. शिक्षा और स्वास्थ्य पर बात करें तो इस विधानसभा में इंदौर का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज भी है. युवाओं के सामने बेरोजगारी भी एक बड़ी समस्या है. हाल में चर्चित श्री बेलेश्वर महादेव में बावड़ी हादसा इसी विधानसभा क्षेत्र का मुद्दा है. इधर विधायक आकाश कैलाश विजयवर्गीय का दावा है कि उनकी विधानसभा में 2 हजार करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी जा चुकी है, लेकिन कांग्रेस का इस पर जवाब है कि यहां महज 18 विकास कार्यों पर 55.57 लाख रुपये ही खर्च किए गए.


इंदौर की विधानसभा तीन का राजनीतिक समीकरण 
आकाश विजयवर्गीय से मुकाबले के लिए कांग्रेस के पिंटू जोशी किला लड़ा सकते हैं. वहीं पिंटू की पहचान कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व मंत्री महेश जोशी के बेटे के तौर पर है. हालांकि कांग्रेस के अश्विन जोशी इस विधानसभा से तीन बार के विधायक रहे हैं और दो बार साल 2013 और 2018 में चुनाव हार चुके हैं. वहीं अश्विन जोशी और पिंटू जोशी ही कांग्रेस से टिकट की दावेदारी पेश करेंगे.


यह भी पढ़ें: MP News: लंबे इंतजार के बाद चुनाव से पहले ही आई तबादला नीति, सीएम शिवराज के कैबिनेट मंत्रियों ने ही उठाए ये सवाल