MP News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) विधानसभा के चुनाव के मद्देनजर इन दिनों मध्य प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में वह ग्वालियर (Gwalior) पहुंचे जहां उन्होंने एक रेस्तरां में खाना खाने के बाद उसके कुक से मुलाकात की. इससे जुड़ा वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया. वीडियो  पोस्ट करने के बाद ट्विटर यूजर्स की तरफ से प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी आ गई. इनमें से एक ट्विटर यूजर ने पूछा कि क्या वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से सीख रहे हैं? आगे जानिए ज्योतिरादित्य ने इस सवाल का क्या जवाब दिया. 


ज्योतिरादित्य ने जवाब के तौर पर सीधे राहुल गांधी पर ही कटाक्ष कर दिया. नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वीडियो के साथ कैप्शन डाला, ''स्वादिष्ट भोजन खाने के साथ-साथ जरूरी है खानसामा से मिलना. आज ग्वालियर प्रवास के दौरान एक रेस्तरां के युवा कर्मचारियों से मिला और खाने और स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की.” इसी पर अमान जयपाल मलिक नाम के ट्वटिर यूजर ने लिखा कि '' राहुल गांधी से सीख रहे हैं, अच्छा है." इस पर ज्योतिरादित्य ने जवाब दिया, 'एक्चवली अनलर्निंग (वास्तव में सीखी हुई चीजों को भुला रहा हूं).''



सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं ज्योतिरादित्य
ट्विटर यूजर ने फिर जवाब देते हुए लिखा, “जब मैं आप दोनों की तुलना करता हूं. वह (गांधी) आपसे ज्यादा जमीन से जुड़े, विनम्र, सच्चे और ईमानदार लगते हैं महाराज. इसलिए उनसे सीखने में कोई बुराई नहीं है.” ज्योतिरादित्य सिंधिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर उनके 5.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं.


बता दें कि कांग्रेस में रहने के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया को राहुल गांधी का करीबी माना जाता था. माना जाता है कि  2018 में जब मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराए गए तो कांग्रेस को जीत मिली. कमलनाथ सीएम बने. लेकिन 2020 में सिंधिया और उनके समर्थकों ने कांग्रेस से बगातव कर दी. कमलनाथ की सरकार गिर गई. सिंधिया ने बीजेपी से हाथ मिला लिया और तब से राज्य में बीजेपी की सरकार है.