MP Elections 2023: बीजेपी के 'संकल्प पत्र' पर सिंधिया की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?
MP Elections 2023 News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. इसके बाद अब इसको लेकर प्रतिक्रियाएं सामने आनी शुरू हो गई हैं.
![MP Elections 2023: बीजेपी के 'संकल्प पत्र' पर सिंधिया की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा? mp elections 2023 jyotiraditya scindia first reaction on bjp sankalp patra manifesto MP Elections 2023: बीजेपी के 'संकल्प पत्र' पर सिंधिया की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/11/d631df3f80ed3b614f8dc6263e35e2631699695572993490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत 17 नवंबर को मतदान कराया जाना है. इसमें अब महज 6 दिन का समय शेष रह गया है. इस बीच बीजेपी ने अपना चुनावी संकल्प पत्र जारी कर दिया है जिसमें बीजेपी शिक्षा, स्वास्थ्य, राशन और परिवहन समेत विभिन्न मुद्दों पर कई घोषणाएं की हैं. वहीं, अब बीजेपी के संकल्प पत्र को लेकर केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.
सिंधिया ने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश बीमारू से बेमिसाल राज्य के रूप में परिवर्तित हुआ है और हम उसी सफर को जारी रखेंगे. बीजेपी नेता सिंधिया ने भोपाल में पत्रकारों से बातचीत में कहा, '' हमने स्वास्थ्य के क्षेत्र में 20 हजार करोड़ के निवेश, आदिवासी समाय के लिए तीन हजार करोड़ का निवेश हर एक विभाग में आईआईटी, एम्स मध्य प्रदेश को नई ऊंचाई पर बीजेपी लेकर जाएगी.'' सिंधिया मध्य प्रदेश से ही आते हैं और चुनाव को लेकर वह लगातार अपने राज्य का दौरा कर रहे हैं. यहां उन्होंने कई जनसभाएं भी की हैं.
राज्य में बनेंगे छह नए एक्सप्रेसवे
बीजेपी ने शनिवार को जारी संकल्प पत्र जनजातीय इलाकों में एकलव्य विद्यालय खोलने की घोषणा की है. गरीब परिवारों के बच्चों को 12वीं तक की पढ़ाई मुफ्त दिए जाने का वादा किया है. छह नए एक्सप्रेसवे के निर्माण की बात भी संकल्प पत्र में कही गई है. इसके अलावा गरीब परिवार को मुफ्त राशन के साथ ही सरसों का तेल भी कम रेट पर मिलेगा. ग्वालियर और जबलपुर में नई मेट्रो शुरू करने का वादा किया गया है. इसके अतिरिक्त मध्य प्रदेश में 13 नए सांस्कृतिक लोक बनाए जाने की भी बात कही गई है.
किसानों के लिए बीजेपी ने किया यह वादा
पांच साल तक गरीबों को मिलेगा मुफ्त राशन, किसानों से 2700 रुपये प्रति क्विटल के हिसाब से गेहूं और 3100 रपुये प्रति क्विटंल के हिसाब से धान की खरीद होगी. किसान सम्मान निधि और किसान योजन से किसानों को सालाना 12,000 रुपये दिए जाएंगे. मध्य प्रदेश में पीएम आवास योजना के साथ ही मुख्यमंत्री जन आवास योजना शुरू किया जाएगा. लाडली बहनों को आर्थिक सहायता के साथ ही पक्का मकान देने का वादा किया गया है. प्रत्येश परिवार में कम से कम एक व्यक्ति को रोजगार या रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- MP Election 2023: एमपी में यूरिया संकट पर प्रियंका गांधी ने PM मोदी को घेरा, बोलीं- 'बोरे पर माननीय की फोटो...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)