MP Election 2023: चुनाव से पहले कमलनाथ का बड़ा दावा, 'MP आदिवासियों पर अत्याचार और अन्याय के मामले में सबसे आगे'
MP Elections 2023: कमलनाथ ने कहा कि BJP सरकार ने प्रदेश के युवाओं और आदिवासियों का भविष्य चौपट कर दिया है.कमलनाथ ने कहा कि आज आदिवासी बहुल मंडला का युवा ही नहीं, हर परिवार पलायन करने के लिए मजबूर हैं.
MP Assembly Election 2023: कांग्रेस (Congress) की मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ने शनिवार को दावा किया कि आदिवासियों पर अत्याचार और अन्याय में बीजेपी (Bharatiya Janata Party) शासित मध्य प्रदेश देश में सबसे आगे है. कमलनाथ ने मंडला में जिला कांग्रेस द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आज आप केंद्र सरकार के आंकड़ों पर नजर डालें तो मध्य प्रदेश आदिवासियों पर अत्याचार और अन्याय में देश में सबसे आगे है. मंडला की जनता इस बात की गवाह है.’’
मंडला बनी पलायन की राजधानी- कमललाथ
उन्होंने कहा कि पिछले 18 वर्षों में बीजेपी सरकार ने प्रदेश के युवाओं और आदिवासियों का भविष्य चौपट कर दिया है. कमलनाथ ने कहा कि आज आदिवासी बहुल मंडला का युवा ही नहीं, हर परिवार पलायन करने के लिए मजबूर है तथा मंडला को पलायन की राजधानी बना दिया है. उन्होंने कहा कि आदिवासियों के लिए बने पेसा कानून में भी भर्ती घोटाला इस सरकार ने कर दिया.
कमललाथ ने दिया ये वचन
कमलनाथ ने कहा, ‘‘आज प्रदेश में नौजवान बिना काम के, किसान बिना दाम के तो मैं पूछता हूं सीएम शिवराज आप किस काम के. सीएम शिवराज आपने आखिर प्रदेश को दिया क्या है. आपने महंगाई दी, भ्रष्टाचार दिया, बेरोजगारी, महंगी बिजली, लाचार स्वास्थ्य, सड़कों पर गड्ढे दिए और इससे बड़ी बात घर-घर में शराब दी.’’ कमललाथ ने कहा कि मैं वचन देता हूं कि हमारी सरकार बनने पर हम बच्चों की शिक्षा व्यवस्था, नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर के साथ-साथ कृषि क्षेत्र में नई क्रांति लाने की दिशा में कार्य करेंगे.
कमलनाथ ने कहा कि मुझे आप सभी पर विश्वास है कि सच्चाई का साथ देकर देश की संस्कृति के रक्षक बनेंगे और आने वाली पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित रखेंगे.