MP Elections: सीएम शिवराज ने विपक्षियों को बताया 'मेंढक, सांप और बंदर', कमलनाथ बोले- 'मुख्यमंत्री की स्तरहीन भाषा...'
Kamal Nath Targets Shivraj Singh Chouhan: कमलनाथ पर भी हमला करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि कमलनाथ की चक्की ने उन्हीं की सरकार को बारीक पीस दिया. 15 महीने सरकार में रहे तो एमपी की जनता को भी पीस डाला.
![MP Elections: सीएम शिवराज ने विपक्षियों को बताया 'मेंढक, सांप और बंदर', कमलनाथ बोले- 'मुख्यमंत्री की स्तरहीन भाषा...' MP Elections 2023 Kamal Nath Targets CM Shivraj Singh Chouhan on Statement Against Opposition Meeting Patna MP Elections: सीएम शिवराज ने विपक्षियों को बताया 'मेंढक, सांप और बंदर', कमलनाथ बोले- 'मुख्यमंत्री की स्तरहीन भाषा...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/25/4845693615df384245903d4c42ff7f891687669344885584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही नेताओं की जुबानी जंग तेज हो गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक दूसरे पर तीखे प्रहार करने शुरू कर दिए हैं. सीएम शिवराज ने पटना में आयोजित विपक्ष महाजुटान पर तंज कसते हुए विपक्षी नेताओं की तुलना बाढ़ के मेंढक, सांप ऍर बंदर की एकता से कर दी. इसपर कमलनाथ ने पलटवार किया और सीएम शिवराज के बयान को 'स्तरहीन भाषा' करार दिया.
गौरतलब है कि बीते शनिवार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ककहा कि जब बाढ़ आ ती है तो सारे मेंढक, सांप और बंदर सभी जीवन अपनी-अपनी जान बचाने के लिए एक ही पेड़ पर चढ़ जाते हैं. इसी तरह विपक्ष के लोग भी पीएम मोदी की बाढ़ से बचने के लिए इकट्ठे हुए हैं. इतना ही नहीं, राहुल गांधी-सोनिया गांधी पर भी निशाना साधते हुए शिवराज सिंह चौहान ने एक बयान दिया. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने राहुल गांधी से कहा है कि मम्मी बहुत शिकायत करती हैं, अब शादी कर लो. लेकिन, दूल्हा कौन है, बारात कौन है इसका कोई पता नहीं है.
'कमलनाथ की चक्की ने अपनी ही सरकार को पीस दिया'
वहीं, एमपी पीसीसी चीफ कमलनाथ पर भी हमला करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि कमलनाथ कभी अधिकारियों को चेतावनी देने लगते हैं तो कभी कर्मचारियों को कोसने लगते हैं. उनका कहना है कि 'कमलाथ की चक्की बड़ा बारीक पीसती है'. शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि कमलनाथ की चक्की ने उन्हीं की सरकार को बारीक पीस दिया. 15 महीने सरकार में रहे तो मध्य प्रदेश की जनता को भी पीस डाला. तंग आकर ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस छोड़नी पड़ गई.
सीएम शिवराज के बयान पर कमलनाथ का पलटवार
शिवराज सिंह चौहान के इस तंज का जवाब देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, 'शिवराज जी आपने एक बार फिर राजनीति में शब्दों की मर्यादा को तार-कार कर दिया है. आपने विपक्ष को सांप, मेंढक, बंदर कहा. पिछले कई दिन से आप अपसब्दों और स्तरहीन भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. आपकी यह भाषा और यही भावना जनता में आपके प्रति नफरत पैदा कर रही है. आप हमें सांप कहेंगे तो जनता हमें शिव का कंठहार समझेगी. बंदर कहेंगे तो भगवान राम की वानर सेना समझेगी जिसने रावण की पाप की लंका ध्वस्त कर दी थी. आप गाली-गलौज करते रहिए, लेकिन हम सत्य और मर्यादा का रास्ता नहीं छोड़ेंगे. साथ ही ईश्वर से प्रार्थना करेंगे की आपको सदबुद्धि दे.' कमलनाथ ने कहा कि राहुल गांधी को बहुत लोगों ने शादी करने की राय दी, लेकिन यह निजी मामला होता है. इसमें किसी की राय काम नहीं करती.
यह भी पढ़ें: MP Election 2023: चुनाव से पहले कमलनाथ का बड़ा दावा, 'MP आदिवासियों पर अत्याचार और अन्याय के मामले में सबसे आगे'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)