Kamal Nath on BJP Election Slogan: चुनावी साल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच नारों को लेकर रार शुरू हो गई है. बीजेपी ने 'फिर से इस बार बीजेपी सरकार' का नारा दिया है, जिस पर कमलनाथ ने तंज कसते हुए कहा है कि बीजेपी के नेता 2018 का चुनाव शायद भूल चुके हैं. उन्हें ऐसे नारे देने चाहिए. दूसरी तरफ बीजेपी ने भी कमलनाथ के तंज का करारा जवाब दिया है. 


चुनावी साल में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं-नेताओं के बीच अभी से चुनावी नारों को बहस छिड़ गई है. आलम यह है कि पार्टी के शीर्ष नेता भी एक दूसरे के विरोधियों के नारों पर नजर रख रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी के "फिर से इस बार, भाजपा सरकार" के नारे पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा है कि साल 2018 के चुनाव में बीजेपी को जनता ने नकार दिया था लेकिन सौदेबाजी के दम पर साल 2020 में बीजेपी ने सरकार बना ली. 


सीएम शिवराज पर भी कमलनाथ का हमला
कमलनाथ ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ कई बड़े नेता इस बार अपने चुनाव की अंतिम पारी खेल रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ लगातार बीजेपी पर करारे हमले कर रहे हैं. इन्हीं हमलों का बीजेपी भी जवाब दे रही है.


कमलनाथ सरकार को उनके झूठ ने दी शिकस्त- बीजेपी
शिवराज सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ चाहे जितना भी झूठ बोल रहे हैं लेकिन झूठ की बुनियाद पर मध्य प्रदेश में सरकार नहीं चल सकती. उन्होंने कर्ज माफी, बेरोजगारों को भत्ता सहित कई ऐसी घोषणा की थी जिस पर कोई अमल नहीं हो पाया. यही वजह रही कि झूठ की सरकार गिर गई और एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार बनी. बीजेपी की सरकार आने वाले विधानसभा चुनाव में भी अपनी जीत दर्ज कराएगी, इसीलिए उत्साहित कार्यकर्ता और नेता फिर से इस बार भाजपा सरकार का नारा दे रहे हैं. 


यह भी पढ़ें: MP Election 2023: चुनाव आयोग की अफसरों को दो टूक, राजनीतिक छत्र छाया से बाहर निकलें अफसर