MP Election 2023: सीएम शिवराज को 11 तो कमलनाथ को 10 प्रत्याशी देंगे चुनौती, ये नेता ठोक रहे चुनावी ताल
MP Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधनी से पूर्वी सीएम कमलनाथ छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे. आइए जानते हैं यहां से और कौन-कौन प्रत्याशी है.
![MP Election 2023: सीएम शिवराज को 11 तो कमलनाथ को 10 प्रत्याशी देंगे चुनौती, ये नेता ठोक रहे चुनावी ताल MP Elections 2023 leaders will contest elections against Kamal Nath and Shivraj Singh Chauhan ann MP Election 2023: सीएम शिवराज को 11 तो कमलनाथ को 10 प्रत्याशी देंगे चुनौती, ये नेता ठोक रहे चुनावी ताल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/21/67568ea5dde39a3f85d6b451269483c11697854936488584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रत्याशियों की स्थिति अब स्पष्ट हो गई है. मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर 2 हजार 568 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. प्रदेशभर में चार हजार 285 नामांकन फार्म भरे गए थे. इनमें से गुरुवार को 386 नॉमिनेशन फार्म वापस लिए गए, 536 नामांकन कैंसिल हुए. चुनाव आयोग ने 3345 फार्म स्वीकार किए हैं, इनमें से 777 कैंडिडेट ने एक से अधिक नामांकन फार्म जमा किए हैं. आइए जानते हैं शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ को कौन-कौन से प्रत्याशी चुनौती देंगे.
इधर प्रदेश की दो हॉट सीट बुधनी और छिंदवाड़ा की बात करें तो सीएम शिवराज के सामने 11 प्रत्याशी मैदान में हैं, जबकि कमलनाथ को 10 प्रत्याशियों की चुनौती है. मध्य प्रदेश की विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों ने 230 कांग्रेस से, 230 भाजपा, 178 बसपा, 52 गोंगपा, 66 आप, सपा 75, एआईएमआईएम 04, जयस 30 और विंध्य विकास पार्टी ने 30 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं.
सीएम शिवराज के सामने ये प्रत्याशी
बुधनी विधानसभा सीट से बीजेपी की तरफ से शिवराज सिंह चौहान उम्मीदवार हैं, जबकि कांग्रेस से अभिनेता विक्रम मस्ताल शर्मा, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) से दिनेश आजाद, राइट टू रिकॉल पार्टी से धमेन्द्र सिंह पंवार, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से प्रहलाद चौरसिया, समाजवादी पार्टी से महामंलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद, निर्दलीय के रूप में अब्दुल रशीद, छोटेलाल, प्रेमनारायण, बृजमोहन धुर्वे, विजय नंदन, हेमराज पेठारी शामिल हैं.
कमलनाथ के सामने 10 प्रत्याशी
पीसीसी चीफ व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को भी चुनौती देने के लिए 10 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिनमें भाजपा से विवेक बंटी साहू,बहुजन समाज पार्टी से त्रिविक्रम हिरपाची, असपा से राजेश तांत्रिक, निर्दलीय के रूप में अजय नागवंशी, परवेज कुरैशी, प्रमिला वर्मा, मुकेश काकोडिय़ा, मोहन भारती, सुभाष शुक्ला, हर्षा बनोदे शामिल हैं.
17 नवंबर को होगा मतदान
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान किया जाएगा, जबकि तीन दिसंबर को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)