Highlights: छिटपुट घटनाओं के साथ मध्य प्रदेश में मतदान संपन्न, 74 फीसदी वोटिंग, जानें किस जिले में कितनी हुई वोटिंग?
Highlights: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज यानी शुक्रवार(17 नवंबर) को सभी 230 विधानसभा सीटों पर मतदान शाम 6 बजे समाप्त हो गया. चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.
LIVE
Background
MP Elections 2023 Live Updates: लगभग दो महीने से विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटे मध्य प्रदेश में आज मतदान का दिन है. सूबे के साढ़े पांच करोड़ से ज्यादा मतदाता ढाई हजार से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर रहे हैं. साथ ही साथ लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में अपना योगदान दे रहे हैं. पिछले दो महीने से सूबे की जनता अपने-अपने उम्मीदवारों को टटोलने में लगी है, तो वहीं राजनीतिक पार्टियां लगातार वोटर्स को लुभाने के प्रयास में जुटी हुई थीं. आज उनकी किस्मत के फैसले के दिन है.
कैसी है चुनावी तैयारियां
चुनाव आयोग द्वारा मतदान की तारीखों के ऐलान के साथ ही प्रशासन चुनावी तैयारियों में जुट गया था. विधानसभा चुनावों के लिए मध्य प्रदेश में 64,626 पोलिंग बूथ बने हैं. मध्य प्रदेश की ज्यादातर सीटों पर मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक ही है, लेकिन कुछ सीटों पर वोटिंग सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक ही होगी. ये सीटें बालाघाट, मंडला और डिंडोरी जिले में हैं.
कई पार्टियां मैदान में
मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में यूं तो कई राजनीतिक दल अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच ही बताया जा रहा है. उनके अलावा समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और आम आदमी पार्टी भी सूबे की कई सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM भी राज्य के विधानसभा चुनावों में कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवारों को लड़ा रही है.
कब होगी वोटों की गिनती
चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सूबे में इस लोकतांत्रिक पर्व की तैयारियां शुरू हो गई थीं. नामांकन और स्क्रूटनी जैसी सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद आज यानी 17 नवंबर को मतदान हो रहा है. मध्य प्रदेश की सभी सीटों पर हुए मतदान की गणना 3 दिसंबर को अन्य राज्यों के साथ होगी.
मध्य प्रदेश में कुल 73.69 फीसदी मतदान
मध्य प्रदेश में कुल 73.69 फीसदी मतदान हुआ है. नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.
जबलपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में फायरिंग और पथराव, आपस में भिड़े बीजेपी-कांग्रेस के कार्यकर्ता
मध्य प्रदेश के जबलपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में फायरिंग और पथराव का मामला सामने आया है. यहां बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता भिड़ गए. थाना हनुमानताल और घमापुर में गोली चलने की घटना घटी है. फायरिंग में एएसआई के कान में गोली का छर्रा ला है. पत्थरबाज़ी भी हुई है. पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह मौके पर मौजूद हैं. बीजेपी प्रत्याशी अंचल सोनकर और कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थकों के बीच विवाद का मामला सामने आया है. घमापुर थाने पहुंचे सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता, बीजेपी प्रत्याशी अंचल सोनकर ने हमले का आरोप लगाया है. एसपी आदित्य प्रताप सिंह सहित भारी पुलिस बल मौके पर तैनात हैं.
मध्य प्रदेश में शाम छह बजे मतदान समाप्त, लाइन में लगे मतदाताओं को मतदान करने दिया जायेगा
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को हो रहा मतदान शाम छह बजे समाप्त हो गया. एक चुनाव अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि जो मतदाता मतदान केन्द्र पर कतार में खड़े हैं, उन्हें मतदान करने दिया जाएगा. राज्य में चुनावी मैदान में 2,533 उम्मीदवार हैं, जिनमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके पूर्ववर्ती और मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जैसे राजनीतिक दिग्गज शामिल हैं.
मध्य प्रदेश में 71.43 फीसदी मतदान
मध्य प्रदेश में सबसे ज़्यादा मालवा में 82.00 परसेंट और सबसे कम भिंड में में 58. 41 परसेंट वोटिंग हुई है. धार जिले में अब तक मिली जानकारी अनुसार करीब 72.48 प्रतिशत मतदान हुआ है.
196 सरदारपुर – 74.20%
197 गंधवानी – 67.01%
198 कुक्षी – 71.32%
199 मनावर – 73.37%
200 धरमपुरी – 77.00%
201 धार – 74.34%
202 बदनावर – 70.52%
चुनाव के आखिरी घंटे में माहौल तनावपूर्ण, एक एएसआई घायल
विधानसभा चुनाव के आखिरी घंटे का दौरा काफी गहमागहमी वाला और तनाव पूर्ण उस वक्त बन गया जब पूर्व विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी-कांग्रेस दोनों पार्टी के समर्थक आमने-सामने हो गए.पुलिस अभी इस स्थिति को स्पष्ट करने में लगी है परंतु इस घटनाक्रम से एक एएसआई घायल हो गया, जिसे छर्रा लग गया है. उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. इसी तरह उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र के हनुमानताल थाना क्षेत्र के एक मतदान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पोलिंग बूथ को प्रभावित करने का प्रयास किया जिसके बाद कुछ देर तक मतदान नहीं हो पाया.