MP Elections 2023: सीहोर में जनसंपर्क में जुटीं पर्वतारोही मेघा परमार, कांग्रेस प्रत्याशी शशांक सक्सेना के लिए मांगी वोट
MP Elections: पर्वतारोही मेघा परमार को खुद कमलनाथ ने कांग्रेस की सदस्यता दिलाई थी. उनके कांग्रेस में आने का खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ा.
MP Elections 2023: कुछ महीनों पहले ही कांग्रेस (Congress) में शामिल होने वाली पर्वतारोही मेघा परमार (Megha Parmar) मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से स्टार प्रचारक के रूप में नजर आ रही है. छिंदवाड़ा में पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) के समर्थन में सांसद नकूलनाथ की पत्नी प्रज्ञा के साथ प्रचार-प्रसार में जुटी में मेघा परमार ने अब गृह जिले सीहोर की कमान संभाल ली है. आज मेघा परमार ने सीहोर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी शशांक सक्सेना की माता व पूर्व केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष उषा सक्सेना के साथ जनसंपर्क किया.
बता दें कि, पर्वतारोही मेघा परमार को खुद पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कांग्रेस की सदस्यता दिलाई थी. उनके कांग्रेस में आने का खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ा और उन्हें ब्रांड एम्बेसडर जैसे पदों से हाथ धोना पड़ा. हालांकि, कांग्रेस में शामिल होने के बाद से ही पर्वतारोही मेघा परमार अपने विधानसभा क्षेत्र इछावर में तेजी से सक्रिय हुई थीं. इछावर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में उन्हें प्रबल दावेदार माना जा रहा था. मेघा परमार के चलते ही कांग्रेस ने इछावर विधानसभा सीट होल्ड पर भी रखी थी. हालांकि, कांग्रेस ने इछावर विधानसभ से फिर से शैलेन्द्र पटेल को ही प्रत्याशी बनाया है.
सीहोर में मांग रहीं वोट
इछावर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नहीं बनने पर पर्वतारोही मेघा परमार छिंदवाड़ा पहुंच गईं थी, जहां उन्होंने पीसीसी चीफ कमलनाथ के सांसद पुत्र नकूलनाथ की पत्नी के साथ मिलकर पीसीसी चीफ व छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी कमलनाथ के समर्थन में जनसंपर्क कर प्रचार किया था. पर्वतारोही व कांग्रेस की ओर से स्टार प्रचारक के रूप में नजर आ रहीं मेघा परमार अब गृह जिले सीहोर में सक्रिय हो गई हैं. मेघा परमार ने आज सीहोर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क किया. सीहोर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी शशांक सक्सेना की माता उषा सक्सेना के साथ मिलकर उन्होंने शहरी क्षेत्र में जनसंपर्क किया और कांग्रेस के समर्थन में वोट देने की अपील की.