MP Elections 2023: कमलनाथ और कैलाश विजयवर्गीय के फर्जी वीडियो वायरल, कहीं 'लाडली बहना योजना बंद' तो कहीं...
MP Election 2023: कमलनाथ और कैलाश विजयवर्गीय के फर्जी वीडियो सामने आए हैं, जिसमें लाडली बहना योजना बंद करने की बात कही गई है. कांग्रेस नेता राकेश यादव ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है.
MP Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के फर्जी वीडियो सामने आए हैं, डीपफेक के इन मामलों पर प्रकरण दर्ज कर लिए गए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें लाडली बहना योजना बंद करने की बात कही गई है. इस वीडियो को लेकर कांग्रेस नेता राकेश यादव ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है.
वहीं, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय का भी एक फर्जी वीडियो वायरल हुआ है. पुलिस अधिकारी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार डीप फेक मामले में चार प्रकरण दर्ज किया जा चुके हैं, इन मामलों की पुलिस जांच कर रही है.
बता दें कि कनाड़िया थाने की पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फर्जी वीडियो जारी करने पर प्रकरण दर्ज किया है. इस वीडियो को भेजने वालों का डाटा जुटाया है, पर वीडियो कहां से बना, इसके सबूत नहीं मिल पाए हैं. इंदौर में तो एक प्रत्याशी का अश्लील वीडियो भी वायरल हुआ है.
मध्य प्रदेश में बीते 17 नवंबर को विधानसभा का चुनाव संपन्न हो गया है. चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. राज्य में जहां बीजेपी सरकार एक बार फिर सत्ता में बने रहने की बात कह रही है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस सत्ता में वापसी का दावा कर रही है. बहरहाल यह तो 3 दिसंबर को साफ हो जाएगा कि जनता क्या चाहती है. पुलिस चुनाव को लेकर इस तरह की भ्रामक सामग्री सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: MP Politics: एमपी में अपनी ही सरकार पर क्यों भड़कीं उमा भारती? इस घटना को शिवराज सरकार के लिए बताया 'कलंक'
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply