Madhya Pradesh Assembly Election 2023 News: विधानसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश में सत्तारुढ़ बीजेपी ने शनिवार (11 नवंबर) को संकपल्प पत्र जारी किया है. इसको लेकर दावों और आरोप-प्रत्यारोप की सियासत तेज हो गई है. बीते दिन मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इसे ''बीजेपी की घोषणा का झूठ पत्र'' बताया था. कमलनाथ के इस बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए. 


केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ग्वालियर में कहा कि ''कांग्रेस इसके अलावा कुछ नहीं कह सकती है.'' उन्होंने कहा कि ''दुनिया जानती है बीजेपी जो कहती है वो करती है. हमने इससे पहले जो वादा किया वो करके दिखाया." मध्य प्रदेश की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, ''कमलनाथ ने जो कहा वो करके नहीं दिखाया, वह झूठ पर पर्दा डालने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं." दरअसल, बीजेपी के घोषणा पत्र पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा था कि बीजेपी का घोषणा पत्र झूठ पत्र है. चुनाव से तीन दिन पहले पूरी तरह से नकल करके वो घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा, ''बीजेपी की कोई स्वतंत्र सोच नहीं है, कोई विजन नहीं है. इसलिए कांग्रेस की नकल कर ली.''



बीजेपी ने घोषणा पत्र में क्या कहा?
शनिवार (11 नवंबर) को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री अश्विनि वैष्णव, प्रहलाद पटेल, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते सहित कई नेताओं की मौजूदगी में घोषणा पत्र जारी किया गया. पार्टी ने घोषणा पत्र को पार्टी का रोडमैप बताते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ गरीबों का कल्याण करना है. इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गारंटी के तौर पर पेश किया है. इस घोषणा पत्र में गेहूं का समर्थन मूल्य 27 सौ रुपये जबकि धान का एमएसपी 31 सौ रुपये प्रति क्विंटल करने का वादा किया है. 


लाडली बहनों को पक्का आवास देने का वादा
इसके अलावा प्रदेश के बेघर लोगों को मुख्यमंत्री जन आवास योजना, ग्वालियर जबलपुर में मेट्रो सेवा शुरू करने, कारीगरों को 15 हजार रुपये  की वित्तीय सहायता के अलावा 500 रुपये का दैनिक भुगतान देने का वादा किया है. बीजेपी ने इस घोषणा पत्र में प्रदेश में तेंदूपत्ता मजदूरी चार हजार रुपये प्रति मानक बोरा करने, अटल ज्योति योजना के तहर सभी को 100 रुपए में 100 यूनिट फ्री बिजली, सरकारी स्कूलों में मध्यान्ह भोजन के पहले पौष्टिक नाश्ता, गरीब बच्चों को 12वीं तक मुफ्त शिक्षा के अलावा सीएम शिवराज की महत्वपूर्ण योजना लाडली बहना योजना के तहत पक्के आवास देने का वादा किया है. 


ये भी पढ़ें: MP Election 2023: कांग्रेस कर रही CM शिवराज के गढ़ को साधने की कोशिश, कार्यकर्ताओं को संगठन में दे रही बड़ा पद