MP Elections 2023: एमपी चुनाव को लेकर पाकिस्तान संबंधी बयान पर भड़के कांग्रेस प्रत्याशी उमंग सिंघार, नरोत्तम मिश्रा को दे डाली ये सलाह
MP Elections 2023: मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान पर सियासी बवाल मच गया है. इस बयान पर पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी उमंग सिंघार ने भी सलाह दी है.
MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में आज विधानसभा का चुनाव है. मतदान में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ का हिस्सा लिया. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां इस चुनाव में जीत का दावा कर रही हैं, जहां बीजेपी का दावा है कि राज्य में बीजेपी की आंधी चल रही है ऐसे में बीजेपी की जीत तय है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस भी चुनाव में जीत का दावा कर रही है.
इस बीच राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा एक बयान पर राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री और धार जिले की गंधवानी विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी उमंग सिंघार ने पलटवार किया है. उन्होंने नरोत्तम मिश्रा को लेकर बड़ा बयान दिया है. पूर्व कैबिनेट मंत्री और धार जिले की गंधवानी विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी उमंग सिंघार ने कहा ''नरोत्तम मिश्रा को मध्य प्रदेश की बात करनी चाहिए हर बार वह पाकिस्तान क्यों पहुंच जाते हैं.
दरअसल मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि यदि मध्य प्रदेश में विपक्ष की जीत होती है तो उसकी खुशियां पाकिस्तान में मनाई जाएगी है. इस बयान के पलटवार में पूर्व कैबिनेट मंत्री उमंग सिंघार ने कहा कि नरोत्तम मिश्रा को मध्यप्रदेश की बात करनी चाहिए वह हर बार पाकिस्तान क्यों पहुंच जाते हैं.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने की कार्रवाई की मांग
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ इस टिप्पणी के लिए सख्त कार्रवाई की मांग की. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अलावा कोई भी पार्टी चुनाव जीतती है तो पाकिस्तान में जश्न मनाया जाएगा.उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग देश की सेवा करना चाहते हैं उन्हें बीजेपी को वोट देना चाहिए.
दिग्विजय सिंह ने कहा, 'यह एक भड़काऊ बयान है. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) को उन्हें तुरंत नोटिस देना चाहिए.' पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि ऐसे बयान देना मिश्रा की आदत है. यह कहते हुए कि मिश्रा के खिलाफ चुनाव संबंधी एक मामला अदालत में लंबित है, सिंह ने कहा कि मंत्री जिस तरह का आचरण कर रहे हैं उसे देखते हुए उन्हें चुनाव लड़ने का कोई अधिकार नहीं है.