MP Election: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) दौरे पर रहेंगे. जहां पीएम मोदी मध्य प्रदेश को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह करीब 11:15 बजे मध्य प्रदेश के बीना पहुंचेंगे और कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इन परियोजनाओं में बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स और राज्य भर में दस नई औद्योगिक परियोजनाएं शामिल हैं. इस दौरान पीएम मोदी और बीजेपी की बुदेलखंड के 1.1 करोड़ दलित वोटरों और 35 रिजर्व सीटों पर नजर होगी.
पीएम नरेन्द्र मोदी राज्य के औद्योगिक विकास को प्रोत्साहन देने के लिए भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) की बीना रिफाइनरी में पेट्रोकैमिकल कॉम्प्लेक्स की आधारशिला रखेंगे. इस अत्याधुनिक रिफाइनरी को लगभग 49,000 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. इस रिफाइनरी में प्रतिवर्ष लगभग 1200 किलो टन एथिलीन और प्रोपलीन का उत्पादन होगा. जोकि कपड़ा, पैकेजिंग, फार्मा जैसे विभिन्न क्षेत्रों के लिए एक महत्वपूर्ण घटक हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नर्मदापुरम जिले में विद्युत और नवीकरणीय ऊर्जा विनिर्माण क्षेत्र में दस परियोजनाओं की आधार शिला रखेंगे.
सितंबर में तीन बार एमपी आएंगे पीएम मोदी
इस साल के अंत में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस चुनावी साल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मध्य प्रदेश में सक्रियता बढ़ने वाली है. बीते 3-4 महीनों से लगभग हर महीने पीएम मोदी का मध्य प्रदेश दौरा हो रहा है. सितंबर के महीने में भी प्रधानमंत्री 3 बार मध्य प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी के मध्य प्रदेश के चुनावी दौरों की शुरुआत 14 सितंबर से होगी. 14 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीना आ रहे हैं, जबकि 18 सितंबर को ओंकारेश्वर और 25 सितंबर को पीएम मोदी राजधानी भोपाल आ रहे हैं, जहां वे बीजेपी कार्यकर्ताओं के महाकुंभ में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें:
Ujjain News: उज्जैन में भतृहरि गुफा में CM योगी ने की पूजा अर्चना, गुरू गोरखनाथ से जुड़ा है नाता