MP News: चुनावी वक्त में बीजेपी और कांग्रेस दोनों दल भ्रष्टाचार के आरोप एक दूसरे पर लगा रहे हैं.  केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण, उद्योग एवं जलशक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल (Prahlad Patel) ने सागर (Sagar) में मीडिया से चर्चा में कहा कि ''कमलनाथ (Kamal Nath) और कांग्रेस जैसे भ्रष्ट लोगों को सत्ता में नहीं आने देना चाहिए. कमलनाथ सरकार में  छिंदवाड़ा में एक सिंचाई परियोजना में ठेकेदार कंपनी मोंटेना को 550 करोड़ रुपए का एडवांस भुगतान कर दिया. इसकी जानकारी मैंने पीएमओ को दी. राशि लेने के बाद भी काम नहीं हुआ. एक ईंट भी नहीं लगी.''


प्रह्लाद पटेल ने दावा  किया कि ''वह राशि मैंने सरकार को वापस दिलाई.'' उन्होंने कहा कि सरकारी धन का दुरुपयोग करने और अपनों को लाभ दिलाने के लिए यह अपराध हुआ था. उसकी जांच हुई है पैसा भी वापिस हुआ है. इस मामले की शिकायत छिंदवाड़ा बीजेपी के जिला अध्यक्ष बंटी साहू ने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल से की थी. प्रहलाद पटेल सागर में जन आशीर्वाद यात्रा के सफल आयोजन पर चर्चा करने आए थे.


जनता को कामकाज बताने का साहस बीजेपी में- प्रह्लाद पटेल
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा के जरिए बीजेपी जनता को अपना कामकाज बता रही है. यह नैतिक साहस सिर्फ बीजेपी में है. यात्रा ने प्रदेश के 210 विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया. उन्होंने महिला आरक्षण बिल पर कहा कि सनातन काल से महिला के सम्मान परंपरा रही है. लेकिन बीच के गुलामी के दौर में महिला परदे के पीछे चली गई थी. आज पीएम नरेंद्र मोदी ने उसी सनातन परंपरा को आगे बढ़ाया है.


महिला आरक्षण बिल पास करना थी प्राथमिकता- पटेल
महिला सशक्तिकरण की दिशा में केंद्र और मध्य प्रदेश सरकार अनेक योजनाओ को चला रही है. महिला आरक्षण बिल ने ओबीसी आरक्षण के सवाल पर पटेल ने कहा कि नौकरियों में ये व्यवस्था है. अभी तीन कैटेगरी में आरक्षण का प्रावधान है. हमारी कोशिश थी कि पहले महिला आरक्षण बिल पारित हो. इसके क्रियान्वयन का रास्ता खुले. जनगणना और नए परसीमान के बाद असली स्वरूप सामने आएगा. 


ये भी पढ़ें-  Indore Metro: कांग्रेस का शिवराज सरकार पर हमला, कहा- 'मेट्रो की लागत और समय दोनों गंवा दिए'