Madhya Pradesh Assembly Election 2023 News: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना 'तेरे नाम' फ़िल्म के हीरो सलमान खान से की. उन्होंने कहा कि ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सलमान खान की तरह रोते ही रहते हैं. मुझे लगता है कि पीएम मोदी के ऊपर भी एक फिल्म बनाते हैं, जिसका नाम रखेंगे 'मेरे नाम'.''


सीधी में बुधवार (15 नवंबर) को चुनावी सभा में प्रियंका गांधी ने कहा कि, "पीएम मोदी का पूछिए ही मत, उनका क्या कहना है. देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो परमानेंट अपनी ही पीड़ा से परेशान रहते हैं. कर्नाटक गए थे गालियां गिनाईं, मध्य प्रदेश आए तो गालियां गिनाईं. पीएम मोदी हमेशा रोते रहते हैं." उन्होंने 'तेरे नाम' फिल्म का जिक्र करते हुए कहा कि, ''जैसे सलमान खान पूरी फिल्म में शुरू से आखिरी तक रोते रहते हैं, उसी तरह पीएम मोदी बस रोते ही रहते हैं. मुझे लगता है कि पीएम मोदी के ऊपर भी एक फिल्म बनाते हैं, जिसका नाम रखेंगे 'मेरे नाम'. प्रियंका ने अपनी चुनावी रैली में कांग्रेस की सभी गारंटी भी गिनाई.


सीएम शिवराज एक्टिंग में अमिताभ बच्चन से आगे
चुनावी सभा के दौरान प्रियंका गांधी पूरी तरह मजाकिया मूड में थी. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचि प्रियंका गांधी ने तंज कसते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विश्व प्रसिद्ध महान अभिनेता बताया. मुख्यमंत्री शिवराज पर चुटकी लेते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि ''मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक्टिंग में तो अमिताभ बच्चन को भी मात देते हैं, लेकिन काम की बात के समय सीएम शिवराज असरानी के किरदार में आ जाते हैं.''


'नरोत्तम मिश्रा को लोगों के पहनावे की चिंता'
इसी तरह प्रियंका गांधी ने दतिया से चुनाव लड़ रहे मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि, "नरोत्तम मिश्रा का क्या कहना, दिन भर पिक्चर देखते रहते हैं. कौन और किसने क्या पहना है? इन्हें बड़ी चिंता रहती है. इन्हें आपकी चिंता नहीं है, आखिर गृहमंत्री का काम कानून को लागू कराना है. ये यहां गुंडे माफिया की सुरक्षा और संरक्षण कर रहे हैं."


ये भी पढ़ें: MP Election 2023: मध्य प्रदेश में 165 सभाएं कर सीएम शिवराज रहे सबसे आगे, पीएम समेत इन दिग्गजों ने की इतनी रैली