MP Election 2023: टिकट देकर फिर वापस ले लिया नाम तो नाराज कांग्रेस नेता ने खोला मोर्चा, लड़ रहे निर्दलीय चुनाव
MP Elections 2023 News: उज्जैन के बड़नगर में मुकाबला दिलचस्प होने जा रहा है क्योंकि यहां कांग्रेस को बीजेपी नहीं बल्कि अपने ही बागी नेता से चुनौती मिल रही है जिसका नाम घोषित करके वापस ले लिया गया था.
![MP Election 2023: टिकट देकर फिर वापस ले लिया नाम तो नाराज कांग्रेस नेता ने खोला मोर्चा, लड़ रहे निर्दलीय चुनाव mp elections 2023 rajendra solanki to fight independent as congress replaced his name ann MP Election 2023: टिकट देकर फिर वापस ले लिया नाम तो नाराज कांग्रेस नेता ने खोला मोर्चा, लड़ रहे निर्दलीय चुनाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/02/bb150cd7a7d714ec92e8a60dfa1a21241698940432315490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) जिले की सातों विधानसभा सीट पर तस्वीर साफ हो गई है. यहां पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) आमने-सामने है, जबकि उज्जैन जिले की बड़नगर सीट पर त्रिकोणी मुकाबला देखने को मिल रहा है. यहां पर टिकट न मिलने पर कांग्रेस के एक नेता ने निर्दलीय मैदान में उतरने का मन बना लिया है.
उज्जैन जिले की सातों विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के कई बागियों ने अपने नामांकन वापस ले लिए हैं. नामांकन वापसी के आखिरी दिन 14 दावेदारों ने नाम वापसी कर ली. इसके बाद अब जिले की पूरी तस्वीर साफ हो गई है. उज्जैन जिले की 6 विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के प्रत्याशी आमने-सामने है, जबकि बड़नगर सीट पर कांग्रेस के बागी राजेंद्र सिंह सोलंकी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया है. उज्जैन जिले की बड़नगर सीट पर विधायक मुरली मोरवाल का टिकट काटकर कांग्रेस ने राजेंद्र सोलंकी को टिकट दिया था. जिसके बाद फिर टिकट बदल दिया गया. राजेंद्र सोलंकी ने टिकट बदलने से नाराज होकर निर्दलीय मैदान में उतारने का फैसला ले लिया. इससे कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गई है.
पहली बार कांग्रेस दिखा रही है एकता
उज्जैन जिले की सात विधानसभा सीट पर 14 दावेदारों ने नामांकन वापस लिए. इसमें अधिकांश कांग्रेस के टिकट से नाराज होकर मैदान में उतरे थे. जिला निर्वाचन अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक नागदा-खाचरौद विधानसभा क्षेत्र से आकाश, विधानसभा क्षेत्र महिदपुर से मधु-दिनेश जैन बोस, अनिल आंचलिया, युनूस परवेज, श्यामसिंह चौहान, विधानसभा क्षेत्र तराना से मुकेश परमार, सुरेश बागरी और विधानसभा क्षेत्र उज्जैन दक्षिण से चंद्रविजय सिंह चौहान (छोटू बना) ने नाम वापस लिया. इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र बड़नगर से कुलदीप बना, शांतिलाल धबाई, श्याम विश्नवानी, महेश पटेल, मोहनसिंह पलदूना और कैलाशचंद्र वाघेला ने अपने नाम वापस ले लिया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)