MP Assembly Elections 2023: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक (Sandeep Pathak) ने एमपी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता को अब तीसरे विकल्प की तलाश है. मध्य प्रदेश की जनता बीजेपी और कांग्रेस से पूरी तरह ऊब गई है. कांग्रेस के विधायक बिकते हैं, जबकि बीजेपी विधायकों को खरीदती है. यह मध्य प्रदेश की जनता के साथ छलावा है, इसलिए राज्य की जनता अब तीसरे विकास की तलाश कर रही है.
मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. मध्य प्रदेश में जल्द ही दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) राजधानी भोपाल आ रहे हैं. वे विशाल जनसभा को संबोधित कर चुनावी शंखनाद करेंगे.
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने सांसद संदीप पाठक को मध्य प्रदेश का प्रभारी बनाया है. पाठक राज्य में लगातार सक्रिय हैं और दौरे कर रहे हैं. ग्वालियर, सतना, जबलपुर में कार्यकर्ता संवाद के बाद उन्होंने भोपाल संभाग के कार्यकर्ताओं से संवाद किया. इस संवाद कार्यक्रम में हजारों आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए.
एमपी में लगता है विधायकों का बाजार
सांसद डॉ संदीप पाठक ने प्रेस वार्ता में कहा राजनीति दो तरह की रह गई है, एक अच्छी और एक बुरी. अब मध्य प्रदेश की जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है और तीसरे विकल्प तलाश कर रही है. एमपी में विधायकों का बाजार बना हुआ है, कांग्रेस बिक रही है और बीजेपी खरीद रही है. इन दोनों ही पार्टी को जनता से कोई मतलब नहीं है.
दो दलिये लूट से जनता परेशान
डॉ संदीप पाठक ने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता ने कांग्रेस और बीजेपी को काम करने का भरपूर मौका दिया. ये दोनों ही पार्टी ये नहीं कह सकती है कि इनको मौका नहीं मिला. प्रदेश की दो दलिये लूट की व्यवस्था से जनता बेहद परेशान है. हमें पूरा विश्वास है कि प्रदेश की जनता काम की राजनीति को अपनाएगी. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल मॉडल पर मोहर लगाएगी.
एमपी में भी आप की सरकार बनते ही मध्य प्रदेश में भी दिल्ली की तर्ज पर शिक्षा स्वास्थ्य, बिजली, पानी व्यवस्था पर ऐतेहासिक बदलाव कर राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे.
ये भी पढ़ें: MP New District: चुनाव से CM शिवराज का बड़ा एलान, मऊगंज को जिला बनाने की घोषणा