MP Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों को मैदान में उतरने को लेकर भी राजनीतिक गर्मा गई है. शिवराज सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दावा किया है कि कांग्रेस के पास 230 प्रत्याशी तक नहीं हैं. उनकी खोज में अधिक समय लग रहा है. वहीं, कांग्रेस ने जवाब देते हुए कहा है कि 230 सीटों के लिए 5000 आवेदन आ चुके हैं. इनमें कई बीजेपी नेता भी शामिल हैं.


विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने 39 सीटों पर प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिए हैं. अब दूसरी सूची का इंतजार किया जा रहा है. इसी बीच शिवराज सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस नेता 6 महीने पहले प्रत्याशी घोषित करने का दावा कर रहे थे लेकिन चुनाव के पहले उन्हें प्रत्याशी तक नहीं मिल रहे हैं. 230 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की खोजबीन जारी है, इसलिए कांग्रेस अपनी सूची जारी नहीं कर पा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी की सूची का इंतजार कर रही है ताकि जिन लोगों को टिकट नहीं ना मिले, उन्हें जोड़-तोड़कर कांग्रेस से टिकट दिया जाए.


'कांग्रेस से घबरा गई है बीजेपी'- केके मिश्रा
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता केके मिश्रा ने नगरी प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के आरोप पर कहा है कि मंत्री को अपनी सीट की चिंता करना चाहिए. उन्हें 229 सीट और कांग्रेस की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. प्रवक्ता मिश्रा ने ये भी कहा कि कांग्रेस के पास 230 विधानसभा सीटों के लिए 5000 से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं. इनमें कई बीजेपी के नेता भी शामिल हैं, जो कांग्रेस से टिकट मांग रहे हैं. ऐसी स्थिति में बीजेपी को घबराहट होने लगी है. 


बीजेपी-कांग्रेस दोनों ही नए प्रयोग में जुटीं
विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही प्रत्याशियों को लेकर नया प्रयोग कर रही हैं. जहां बीजेपी ने ऐसे उम्मीदवारों को पहले मैदान में उतार दिया है, जहां पर पार्टी की स्थिति कमजोर है ताकि प्रत्याशियों को प्रचार प्रसार के लिए अधिक समय मिल सके. दूसरी तरफ कांग्रेस अपनी ओर से मंथन कर रही है कांग्रेस की प्रदेश में सूची तैयार हो चुकी है लेकिन इसे हाई कमान की मोहर का इंतजार है. दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस की सूची 15 सितंबर के आसपास आ जाएगी. हालांकि सूची आने से पहले राजनीतिक गहमा-गहमी और बयान बाजी तेज हो गई है.


यह भी पढ़ें: MP News: एमपी में चुनाव से पहले सीएम शिवराज ने गेस्ट टीचर्स के लिए खोला पिटारा, किया ये बड़ा एलान