MP Election 2023 News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी, कांग्रेस की तरह समाजवादी पार्टी का चुनाव प्रचार भी तेजी के साथ जारी है. पार्टियां एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहती है. इस बीच गुरुवार को मध्य प्रदेश के अजयगढ़ में पन्ना विधानसभा में अखिलेश यादव की एक जनसभा का आयोजन किया गया. इस बीच एक अन्य खबर सामने आई है.
दरअसल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता में पत्रकार के भेष में आपराधिक किस्म के संदिग्ध व्यक्ति के पहुंचने की बात सामने आई है. यह आरोप सपा की ओर से लगाया गया है. मामले में सपा ने जांच करने की मांग की गई है.
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया- ''मध्य प्रदेश के अजयगढ़ में पन्ना विधानसभा की सभा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता में पत्रकार के भेष में पहुंचा अपराधिक किस्म का संदिग्ध व्यक्ति. मध्य प्रदेश पुलिस जांच करे और बताए ये अपराधी प्रेस वार्ता में कहां से आया?''
सपा की ओर से मामले में जांच की मांग पर पुलिस अधीक्षक पन्ना साई कृष्ण ने कहा-''इस ट्वीट को संज्ञान में लिया गया है जांच की जा रही है जो तथ्य आयेंगे उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी.'' प्रवक्ता समाजवादी पार्टी यश भारतीय ने कहा कि यह सुरक्षा में यह बड़ी चूक है. पत्रकारों के बीच पत्रकारों को ही रहना चाहिए यह प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है,पार्टी ने जो ट्वीट किया उसकी जांच होनी चाहिए. बहरहाल समाजवादी पार्टी की शिकायत पर पुलिस ने जांच करने का आश्वासन दिया है.
मध्य प्रदेश के पन्ना विधानसभा सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा-"ये लड़ाई हजारों साल पुरानी है, अभी भी इस लड़ाई का कोई रास्ता नहीं निकला है. जब हमने अपना मुख्यमंत्री आवास खाली किया तो उत्तर प्रदेश के जो मुख्यमंत्री योगी जी हैं उन्होंने उसे गंगाजल से धुलवाया. अगर आप पिछड़ी जाति के हैं तो आपके घर को गंगाजल से धुलवाया जाएगा. सोचो अगर आप पिछड़े, दलित आदिवासी आबादी के होंगे तो आपके साथ क्या होता होगा."
ये भी पढ़ें: Indore News: इंदौर में 'सिजोफ्रेनिया' बीमारी से पीड़ित युवक को बाप-बहन लगते थे दुश्मन, उतारा मौत के घाट