MP Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिहाज से आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है. प्रदेश में आज नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है और बीजेपी कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दलों के उम्मीदवार आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. जिला निर्वाचन कार्यालय इंदौर में इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है. साथ ही कांग्रेस और बीजेपी के बड़े नेता भी आज इंदौर दौरे में रहने वाले हैं. आज इंदौर जो वीआईपी आ रहे हैं, उनमें पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath), मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह बरार शामिल हैं. 


दरअसल, तय कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सुबह 11 बजे इंदौर आएंगे और इंदौर के बचे प्रत्याशियों का नामांकन दाखिल करवाएंगे. शिवराज सिंह चौहान 11 बजे राजवाड़ा स्थित देवी अहिल्या प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद रैली निकालकर यहां से जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचेंगे और यहां पर सभी बीजेपी उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करवाएंगे. वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी किए गए कार्यक्रम के मुताबिक, कमलनाथ आज सुबह 10 बजे इंदौर पहुंच चुके हैं. कमलनाथ 11 बजे बचे हुए प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करवाएंगे और 11:30 बजे एक आम सभा को संबोधित करेंगे. 


अमित शाह इंदौर में लेंगे बैठक
वहीं दूसरी ओर आज इंदौर में पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह भी मौजूद रहेंगे. वे राऊ से रैली को हरी झंडी दिखाते हुए जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचेंगे और जीतू पटवारी का नामांकन दाखिल करवाएंगे. जबकि, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान अमित शाह आज सुबह 11:30 बजे इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में एक संभागीय स्तर की बैठक को संबोधित करेंगे. यहां वे पार्टी स्तर पर नेताओं से चर्चा कर मालवा निमाड़ में चल रही गतिविधियों का फीडबैक लेने वाले हैं.


बता दें कि टिकट वितरण के बाद कई ऐसे नेता हैं, जो असंतुष्ट हैं सूत्रों के मुताबिक अमित शाह के माध्यम से असंतुष्ट नेताओं तक संदेश पहुंचाने का प्रयास भी किया जाएगा. वहीं बीजेपी की जमीनी स्तर पर क्या तैयारी है इसे अमित शाह खुद देखने वाले हैं. केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कल रविवार को उज्जैन संभाग की बैठक ली थी और आज वह इंदौर संभाग की बैठक लेंगे. बैठक लेने के बाद अमित शाह यहां से ग्वालियर रवाना हो जाएंगे और ग्वालियर में भी 2:30 बजे संभागीय स्तर की बैठक लेंगे.


ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
इंदौर में वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने स्थानीय लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है. ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, राजबाड़ा और जिला कलेक्टर कार्यालय और ब्रिलियंट कंडीशन सेंटर के आस-पास से जो लोग गुजरते हैं, उन्हें परिवर्तित मार्गो से जाना होगा, ताकि किसी तरह की जाम की समस्या का सामना उन्हें न करना पड़े. बता दें कि आज इंदौर में कांग्रेस और बीजेपी के नेता इंदौर के अलग-अलग क्षेत्रों से रैली निकालकर राजबाड़ा पर एकत्रित होंगे. इसके बाद राजबाड़ा से सीधे जिला निर्वाचन कार्यालय जाकर निर्वाचन संबंधी प्रक्रिया में नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन के लिए जो समय तय किया गया है, उसके मुताबिक सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक ही नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं. ऐसे में दोनों ही दलों के प्रत्याशियों द्वारा कोशिश रहेगी कि दोपहर 2 बजे के पहले ही नामांकन दाखिल कर दिए जाएं.


ये नेता आज दाखिल करेंगे नामांकन
विधानसभा क्रमांक एक से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. वहीं विधानसभा दो से रमेश मेंदोला बीजेपी की ओर से आज नामांकन दाखिल करेंगे. विधानसभा क्रमांक चार से विधायक मालिनी गौड़ अपना नामांकन दाखिल करेगी. वहीं राऊ से जीतू पटवारी भी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे.


ये भी पढ़ें: MP Election 2023: इंदौर पहुंचे राजनाथ सिंह ने की कैलाश विजयवर्गीय की जमकर तारीफ, बोले- 'कोई माई का लाल...'