MP Elections 2023: चुनाव आयोग ने हाल ही में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का बिगुल बजा दिया है. चुनाव आयोग के अनुसार प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा, जबकि तीन दिसंबर को मतों की गणना होगी. मध्य प्रदेश के 230 विधायकों का भविष्य आज से एक महीने बाद ईवीएम में कैद हो जाएगा, जबकि तीन दिसंबर को तय होगा कि प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर कौन-कौन विधायक चुना गया.
बता दें निर्वाचन आयोग के अनुसार प्रदेश में एक चरण में मतदान होगा. 21 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, जबकि 30 अक्टूबर को नामांकन का आखिरी दिन है. 31 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और दो नवंबर तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकते हैं. वहीं 17 नवंबर को मतदान होगा और तीन दिसंबर को मतगणना होगी.
पांच करोड़ मतदाता तय करेंगे भविष्य
चुनाव आयोग के अनुसार इस बार मध्य प्रदेश में मतदान के लिए 64 हजार 523 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जबकि पिछली बार 2018 में इनकी संख्या में 65 हजार 367 थी. प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए 5 करोड़ 61 लाख 36 हजार 229 मतदाता मतदान करेंगे. इनमें इसमें से 75 हजार 304 सर्विस वोटर्स हैं, जबकि मध्य प्रदेश में 18-19 साल के 11 लाख 29 हजार 513 वोटर्स हैं और थर्ड जेंडर वोटरों की संख्या 1373, सीनियर सिटीजन 6 लाख 53 हजार 640 शामिल हैं.
प्रत्याशियों की घोषणा जारी
मध्य प्रदेश में राजनीतिक दलों द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा का सिलसिला जारी है. सत्ताधारी दल बीजेपी अब तक चार सूचियों के माध्यम से अपने 136 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है, जबकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने नवरात्रि के पहले दिन एक ही सूची में 144 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. वहीं प्रदेश में बहुजन समाज पाटी, समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा की जा रही है. इधर बीजेपी-कांग्रेस व अन्य राजनीतिक दलों द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा के बाद से ही ये प्रत्याशी भी प्रचार प्रसार अभियान में जोर-शोर से जुट गए हैं. सुबह से देर रात तक यह प्रत्याशी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचकर मतदाताओं से अपने समर्थन में वोट डालने की अपील कर रहे हैं.