MP News: युवा वोटर तय करेंगे भोपाल का भविष्य, सर्वे में आंकड़े आए सामने, 40 से कम उम्र के इतने लाख मतदाता
MP Elections: भोपाल में विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की तैयारियां बीते कई साल से जारी हैं. मतदाता सूची में नए मतदाताओं के नाम जोड़ने एवं अवांछनीय मतदाताओं के नाम काटने का काम अभी भी चल रहा है
MP Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को विधानसभा चुनाव का केंद्र बिंदु माना जाता है. राजधानी भोपाल में विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की तैयारियां बीते कई वर्षों से जारी है. मतदाता सूची में नए वोटर्स के नाम जोड़ने और अवांछनीय मतदाताओं के नाम काटने का काम अभी भी चल रहा है. और अंतिम सूची अक्टूबर माह तक आने की संभावना है.
इसी बीच निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी विधानसभा चुनाव में भोपाल जिले के अंदर लगभग 20 लाख 5460 वोटर्स नेताओं का भविष्य तय करने वाले हैं यदि निर्वाचन आयोग के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो आने वाले विधानसभा चुनाव में नेताओं का भविष्य भोपाल जिले के अंदर युवाओं पर निर्भर रहने वाला है. क्योंकि इस बार युवा वोटरों की संख्या जिले के अंदर सर्वाधिक बताई जा रही है. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार अभी तक सूची में लगभग 18 से 19 वर्ष के 29262 मतदाता है तथा 20 से 29 वर्ष के बीच 414125 मतदाता है.
वहीं 30 से 39 के बीच 579284 मतदाता दर्ज किए गए. जिससे यह स्पष्ट हो जाता है जिले के अंदर के लगभग 10 लाख मतदाता 40 वर्ष से कम उम्र के हैं जो भोपाल जिले की सभी विधानसभाओं को सीधे तौर पर प्रभावित करने वाले हैं यानी कि आने वाला विधानसभा चुनाव भोपाल जिले के अंदर युवाओं के कंधों पर ही लड़ा जाएगा.
1.5 लाख मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई
जिला निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक मतदाताओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है इसीलिए अंतिम सूची अक्टूबर में प्रकाशित की जाएगी बीते चुनाव की तुलना में इस बार लगभग 1.5 लाख मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई है राजधानी के अंदर लगभग कुल मतदाताओं की 20 लाख 5000 से अधिक दर्ज की गई है जिसमें हर उम्र के मतदाता शामिल हैं 40 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं पर यदि जिले में नजर डाली जाए तो लगभग 982,789 मतदाता 40 से लेकर 100 वर्ष की उम्र के बीच वाले क्राइटेरिया में आते हैं और प्रदेश के अंदर 100 से ऊपर के लगभग 201 मतदाता है.
निर्वाचन सूची जारी करने के संबंध में जब एबीपी संवाददाता ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय श्रीवास्तव से चर्चा की उन्होंने बताया कि निर्वाचन सूची में त्रुटि सुधार एवं नए मतदाता जोड़ने का काम जारी है इसीलिए फाइनल मतदाता सूची अक्टूबर में जारी की जाएगी.
यह भी पढ़े: चुनाव में टिकट बंटवारे पर कमलनाथ ने किया साफ, कहा- 'सर्वे कराएंगे और फिर...'