MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Elections) के लिए कांग्रेस (Congress) में उम्मीदवारों को लेकर मंथन जारी है. इस बीच पार्टी ने अपनी स्क्रीनिंग कमेटी (Congress Screening Committee) का विस्तार करने की घोषणा की है और इसमें तीन बड़े नेताओं को शामिल किया है. इन्हें विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है.
जिन तीन नेताओं को स्क्रीनिंग कमेटी में शामिल किया गया है उनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी और मध्य प्रदेश विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल हैं. यह जानकारी कांग्रेस की ओर से जारी की गई एक प्रेस विज्ञप्ति से सामने आई है. कांग्रेस की ओर से सोमवार को जारी बयान में कहा गया है, ''कांग्रेस अध्यक्ष ने मध्य प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर अरुण यादव, सुरेश पचौरी और अजय सिंह राहुल को स्क्रीनिंग कमेटी के विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.'' दरअसल, स्क्रीनिंग कमेटी किसी भी पार्टी का अहम हिस्सा होती है जो चुनाव से पहले सभी उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग यानी कि चयन का काम करती है.
जब जिला अध्यक्षों ने खुद के नाम का दे दिया प्रस्ताव
उधर, कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर खींचतान की खबर है. बताया जा रहा है कि उम्मीदवारों के नाम भोपाल की जगह दिल्ली मुख्यालय से तय होंगे. फिलहाल प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला उम्मीदवारों के नाम पर मंथन कर रहे हैं. माना जा रहा है कि कांग्रेस अपनी पहली सूची में 60 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर सकती है और ये नाम 15 से 20 सितंबर तक जारी हो सकते हैं. बता दें कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से जिला अध्यक्ष और शहर अध्यक्ष से विधानसभा सीटों के लिए संभावित प्रत्याशियों के नाम मांगे गए थे तो उनमें से कई ऐसे थे जिन्होंने अपने नाम का ही प्रपोजल दे दिया. मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटें हैं. यहां बीजेपी पहले ही 39 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है और अब कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची का इंतजार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- MP Election: CEC राजीव कुमार की अगुवाई में भोपाल पहुंचा केन्द्रीय निर्वाचन दल, चुनाव तैयारियों का लेगा जायजा