MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में 17 नवंबर को होने जा रहे मतदान के लिए राजनीतिक पार्टियों का प्रत्याशी उतारने का सिलसिला जारी है. अब तक बीजेपी, कांग्रेस, बसपा, सपा, आप सहित गोंडवाना पार्टी अपने प्रत्याशी मैदान में उतार चुकी है. हालांकि अब तक कोई भी पार्टी प्रदेश की सभी 230 सीटों पर प्रत्याशी नहीं उतार सकी है. बीजेपी-कांग्रेस 100 से अधिक, जबकि अन्य पार्टियों ने 100 के अंदर ही प्रत्याशियों की घोषणा की है.
 
बता दें कि, मध्य प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर आयोग अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है. चुनाव आयोग ने 9 अक्टूबर को प्रदेश में आचार संहिता लागू करते हुए चुनावी प्रोग्राम की घोषणा की है. चुनाव आयोग के अनुसार 17 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 3 दिसंबर को मतों की गणना होगी. प्रदेश में एक चरण में मतदान होगा. 21 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, जबकि 30 अक्टूबर को नामांकन का आखिरी दिन है. 31 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 2 नवंबर तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकते हैं. वहीं 17 नवंबर को मतदान होगा और 3 दिसंबर को मतगणना होगी. 


5 करोड़ मतदाता तय करेंगे भविष्य
चुनाव आयोग के अनुसार इस बार मध्य प्रदेश में मतदान के लिए 64 हजार 523 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जबकि पिछली बार 2018 में इनकी संख्या में 65 हजार 367 थी. प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए 5 करोड़ 61 लाख 36 हजार 229 मतदाता मतदान करेंगे. इनमें इसमें से 75 हजार 304 सर्विस वोटर्स हैं, जबकि मध्य प्रदेश में 18-19 साल के 11 लाख 29 हजार 513 वोटर्स हैं और थर्ड जेंडर वोटरों की संख्या 1373, सीनियर सिटीजन 6 लाख 53 हजार 640 शामिल हैं. 



ये भी पढ़ें: MP Election 2023: राजस्थान के बाद अब एमपी नेताओं संग अमित शाह और जेपी नड्डा की बैठक, सीएम सहित कई बड़े नेता मौजूद 



अब तक 400 प्रत्याशी मैदान में
चुनाव आयोग की भांति ही राजनीतिक पार्टियां भी चुनावी तैयारियों में जोर शोर से जुट गई है. एक दिन पहले ही कांग्रेस ने अपना वचन पत्र जारी किया है तो वहीं राजनीतिक पार्टियों द्वारा अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारा जा रहा है. प्रदेश की 230 सीटों के लिए अब तक विभिन्न पार्टियों द्वारा करीब 400 प्रत्याशी मैदान में उतारे जा चुके हैं. हालांकि, अब तक कोई भी पार्टी प्रदेश की समस्त 230 सीटों पर प्रत्याशी नहीं उतार सकी है. अब तक बीजेपी 136 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है, जबकि कांग्रेस 144, बसपा ने 80, सपा 9, आप 50 और गोंडवाना पार्टी भी 15 प्रत्याशी मैदान में उतार चुकी है.