MP Elections: BJP के पूर्व MLA गिरिजाशंकर कांग्रेस में शामिल, किया एलान- 'भाई के खिलाफ नहीं हाऊंगा खड़ा'
MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस के बीच नेताओं के दल-बदल का सिलसिला जारी है. इस बीच बीजेपी के एक पूर्व विधायक ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है.
MP News: चुनावी साल में आज (रविवार) फिर कांग्रेस (Congress) के कुनबे में विस्तार हो गया. जब बीजेपी के पूर्व विधायक गिरजाशंकर शर्मा (Girijashankar Sharma) ने आज सैकड़ों समर्थकों के साथ पीसीसी कार्यालय पहुंचकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है. पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) ने पूर्व विधायक शर्मा को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई है. नौ दिन पहले ही गिरजाशंकर शर्मा ने बीजेपी की प्राथकिता सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही वह कांग्रेस से जुड़ जाएंगे.
पूर्व विधायक शर्मा मां नर्मदा की पूजा अर्चना कर होशंगाबाद से अपने समर्थकों के साथ भोपाल के लिए रवाना हुए. उनके काफिले में करीब 100 से 150 गाडिय़ां थीं. गिरजाशंकर शर्मा के साथ बीजेपी के कुछ पदाधिकारी, वर्तमान पार्षद, पूर्व पार्षद, जिला पंचायत और जनपद पंचायत सदस्यों ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है.
तीन दिन पहले ही हुई थी मुलाकात
गिरजाशंकर शर्मा ने 1 सितंबर को बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया था. कुछ दिन पहले ही गिराजाशंकर ने पीसीसी चीफ कमलनाथ से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद से ही तय हो गया था कि वह जल्द ही कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर लेंगे.
भाई के खिलाफ खड़े नहीं होंगे गिरिजाशंकर शर्मा
होशंगाबाद सीट से चुनाव लडऩे की बात को लेकर पूर्व विधायक शर्मा ने मीडिया के समक्ष स्पष्ट किया है कि बीजेपी से विधायक उनके सगे भाई हैं. हम साथ-साथ रहे हैं, अगर बीजेपी से भाई को टिकट मिलेगी तो वे भाई के सामने चुनाव नहीं लड़ेंगे और न ही प्रचार करेंगे. बता दें एक दिन पहले शनिवार को भोपाल जाने को लेकर क्षेत्र में पोस्टर लग गए थे. इन पोस्टरों में पूर्व विधायक गिरजाशंकर शर्मा के साथ पूर्व मंत्री सुरेश पचौरी के फोटो भी साथ चस्पा थे. पोस्टरों पर लिखा है 'चलो भोपाल... चलो भोपाल.' यही पोस्टर गाडिय़ों पर चस्पा किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- MP News: विवादों में फिर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री! वंशकार समाज को लेकर की अभद्र टिप्पणी पर एफआईआर की मांग