MP Elections 2023 News: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राष्ट्रीय पटल पर I.N.D.I.A गठबंधन की डोर से जुड़ी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच मध्य प्रदेश में तनाव देखने को मिल रहा है. इस बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और सीट बंटवारे को लेकर कहा कि, 'हमने बातचीत की, हमने पूरी कोशिश की, लेकिन हमारे लोग तैयार नहीं थे. सवाल कितनी सीट का नहीं बल्कि कौन सी सीट का था. मुझे सभी को और अपने संगठन को साथ लाना पड़ा. हम अपने लोगों को उन सीटों के लिए मना नहीं पाए जो सपा चाहते थी.'


वहीं समाजवादी पार्टी पहले भी मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ती रही है और उत्तर प्रदेश से सटी मध्य प्रदेश की कई विधानसभाओं में जीत भी दर्ज करती रही है. इसबार के चुनाव में भी समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. जबकि, कांग्रेस पार्टी एक तरफ I.N.D.I.A गठबंधन की उन्हें दुहाई दे रही है तो सपा कांग्रेस पर ही सूबे में उनके वोट काटने का आरोप लगा रही है. समाजवादी पार्टी ने फिर एक बार यही दावा दोहराया है.





 33 पर सपा तो 229 पर कांग्रेस उतार चुकी है उम्मीदवार


दरअसल, समाजवादी पार्टी मध्य प्रदेश में कई सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छुक थी. इसके लिए शुरुआत में कांग्रेस से गठबंधन की कोशिश की गई, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया गठबंधन से जुड़ी ये पार्टियां मध्य प्रदेश में ऐसा कोई फॉर्मूला नहीं बना सकीं. ऐसे में समाजवादी पार्टी ने अकेले ही मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने की ठानी. अब तक समाजवादी पार्टी 33 सीटों पर अपने उम्मीदावारों के नाम का ऐलान कर चुकी है. 230 विधासनभा सीटों वाले मध्य प्रदेश की 229 सीटों पर कांग्रेस पार्टी भी अपने उम्मीदावारों के नाम साफ कर चुकी है.



Watch: सिंधिया समर्थकों का जयविलास पैलेस के बाहर जोरदार हंगामा, गोयल का टिकट काटने से हैं नाराज, कमलनाथ सरकार गिराने में थी अहम भूमिका