MP Lok Sabha Election Result 2024: सातवें चरण की वोटिंग समाप्त होने के बाद अब 4 जून को नतीजों का इंतजार है. लोकसभा चुनाव का परिणाम मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेताओं के विधायक पुत्रों की भी अग्निपरीक्षा लेगा. दो दिग्गज नेताओं के विधायक पुत्रों का राजनीतिक भविष्य 4 जून को तय हो जाएगा. विधायक बेटों ने पिता को लोकसभा चुनाव जिताने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था. राजगढ़ और रतलाम झाबुआ लोकसभा सीट पर कांग्रेस के दो दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है. दोनों दिग्गज नेता सार्वजनिक रूप से आखिरी चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं. 


राजगढ़ लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह चुनावी रण में हैं. दूसरी तरफ रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया की भी किस्मत ईवीएम में कैद हो गयी है. राजगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी रोडमल नागर का पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से कड़ा मुकाबला है. दूसरी तरफ रतलाम झाबुआ में बीजेपी ने मोहन यादव कैबिनेट के मंत्री की पत्नी अनीता नागर चौहान को प्रत्याशी बनाया है.


पिता के लिए इन विधायक पुत्रों ने बहाया था पसीना


पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के विधायक पुत्र जयवर्धन सिंह ने पिता को जिताने के लिए राजगढ़ में पूरी ताकत लगाई है. रतलाम में झाबुआ विधायक विक्रांत भूरिया ने पिता कांतिलाल भूरिया के लिए पसीना बहाया है. दोनों विधायक पुत्रों का लोकसभा चुनाव अग्निपरीक्षा साबित होनेवाला है. 4 जून को परिणाम आने के बाद दोनों युवा विधायकों का राजनीतिक भविष्य तय होगा. विक्रांत भूरिया झाबुआ से पहली बार विधायक बने हैं.


4 जून को चुनाव नतीजे तय करेंगे राजनीतिक भविष्य


जयवर्धन सिंह तीसरी बार विधायक चुने गए हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया सलाहकार केके मिश्रा का कहना है कि दोनों ही लोकसभा सीट कांग्रेस जीतने वाली है. दूसरी तरफ बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल का कहना है कि लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ढेर हो चुकी थी. बीजेपी ने कांग्रेस को 29 सीटों पर पराजित कर दिया था. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का कार्यकाल जनता देख चुकी है. रतलाम की जनता भी कांग्रेस से अच्छी तरह वाकिफ है. कांग्रेस को ख्याली पुलाव नहीं पकाना चाहिए. 2 दिन में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.


एमपी शिक्षा मंत्री से ABVP ने की DAVV पेपर लीक की शिकायत, यूनिवर्सिटी में धारा 52 लगाने की मांग