MP Elections Result: उमा भारती ने किसे दिया जीत का श्रेय, चर्चा में आया सोशल मीडिया पोस्ट
MP Assembly Elections 2023 Result: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में बीजेपी भारी बहुमत के साथ दोबारा सरकार बना रही है. पूर्व सीएम उमा भारती ने पीएम मोदी को बधाई दी है.
MP Politcs: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की पूर्व सीएम और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती (Uma Bharti) ने राज्य विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पर बधाई दी है और इसे पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और लाडली बहना की जीत करार दिया है. उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट 'एक्स' पर सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) को टैग किया है लेकिन उनका नाम सीधे तौर पर अपने ट्वीट में नहीं लिया है. उनके इस ट्वीट से अटकलें तेज हो गई हैं.
उमा भारती ने बधाई संदेश देते हुए लिखा, ''मध्य प्रदेश में मोदी जी की गारंटी एवं लाडली बहना की जीत हुई, यह जीत एक चुनौती और अवसर है भारत के हृदय प्रदेश को भारत का नंबर एक प्रदेश बनाने का, सबको फिर से बधाई.''
सरकार के काम की गिनाई थी कमियां
चुनाव से पहले उमा भारती ने हिमालय पर जाने की घोषणा की थी और साथ ही पार्टी से चुनावी घोषणा पत्र में अपनी पांच मांगों को शामिल करने की अपील की थी. इसके साथ ही पांच सुझाव दिए थे. और एक तरह से उन्होंने अपने सरकार के कामकाज की कमियां ही निकाली थीं. उन्होंने कहा था कि केन-बेतवा रिवर लिंक जो लगभग 2017 से शिलान्यास के लिए तैयार है जबकि गौ रक्षण के उपाय संतोषजनक स्थिति में नहीं पहुंच पाए हैं. उमा भारती ने आरोप लगाया था कि धार भोजशाला की सरस्वती माई राज्य और केंद्र में हमारी सरकार होते हुए भी अपनी गद्दी पर वापस नहीं लौट सकीं.
जब अपनी ही सरकार पर भड़की थीं उमा भारती
वहीं, बीते दिनों शहडोल जिले में रेत माफिया द्वारा पटवारी की हत्या को लेकर उमा भारती अपनी सरकार पर ही भड़क गई थीं. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी. उन्होंने ट्वीट किया था, ''शहडोल के ब्यौहारी में खनन माफिया द्वारा अवैध खनन रोकने के कारण एक सरकारी कर्मचारी की हत्या, मध्य प्रदेश की सारी व्यवस्था समाज, शासन, प्रशासन सबके लिए कलंक एवं शर्मनाक है, अपराधियों पर कठोरतम कार्यवाही हो.''
य़े भी पढ़ें- एमपी में करारी हार पर पहली बार बोले अखिलेश यादव, कांग्रेस पर साधी चुप्पी, बसपा के साथ गठबंधन पर किया बड़ा दावा