MP Elections 2023: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल (Union Minister Prahlad Patel) ने सोमवार को चुनावी राज्य मध्य प्रदेश के लोगों से आग्रह किया कि, वे कांग्रेस के झूठे वादों में न फंसें और इसके बजाय भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास करें. उन्होंने दावा किया कि, बीजेपी जो कहती है वह करती है. पटेल को सत्तारूढ़ पार्टी ने मध्य प्रदेश की नरसिंहपुर सीट से मैदान में उतारा है. राज्य में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा और मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी.


प्रह्लाद पटेल ने अपने सहयोगी विजय उइके के लिए प्रचार करते हुए कहा कि, लंबे समय से कांग्रेस ने झूठे वादों और धोखे की राजनीति का सहारा लिया है. हम ऐसे कृत्यों में शामिल नहीं होते हैं. हम समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए जो कहते हैं वह करते हैं. उइके सिवनी जिले की लखनादौन (एसटी) सीट से कांग्रेस के मौजूदा विधायक योगेन्द्र सिंह के खिलाफ बीजेपी के उम्मीदवार हैं.


प्रह्लाद पटेल ने 2018 चुनावों को लेकर क्या कहा?
वहीं 2018 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की हार की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि, पिछली बार गलती हुई थी. कांग्रेस के कृषि ऋण माफी के वादे के कारण हम हार गए. क्या 15 महीने (जब कमलनाथ सरकार थी) में ऐसा हुआ. 2018 के चुनावों में कांग्रेस ने 230 सदस्यीय विधानसभा में 114 सीटें जीतीं, जबकि बीजेपी ने 109 सीटों के साथ सत्ता खो दी. मार्च 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति वफादार कुछ विधायकों के विद्रोह के बाद कमलनाथ सरकार गिर गई, जिससे चौथी बार मुख्यमंत्री के रूप में शिवराज सिंह चौहान की वापसी का रास्ता साफ हो गया.


कांग्रेस ने किए झूठे वादे
पटेल ने दावा किया कि, हमारी किसी भी योजना का उद्देश्य मतदाताओं को लुभाना नहीं है. यह समाज के सभी वर्गों के लाभ और उत्थान के लिए है. मंडला जिले की बिछिया (एसटी) सीट से अपने सहयोगी विजय आनंद मरावी के लिए एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, प्रत्येक वोट मायने रखता है और आने वाली पीढ़ियों के भाग्य का फैसला करेगा. मरावी का मुकाबला कांग्रेस के मौजूदा विधायक नारायण सिंह पट्टा से है. पटेल ने मतदाताओं से आग्रह किया कि, पिछली बार कांग्रेस उम्मीदवार ने वादे किए थे, लेकिन उनमें से कोई भी पूरा नहीं हुआ. कांग्रेस को झूठ बोलने और झूठे वादे करने की आदत है. उनके जाल में मत फंसिए.