MP Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है. ऐसे में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों ने पूरे दम खम के साथ प्रचार-प्रसार किया है, तो इसमें खर्च भी खूब हुआ है. हालांकि, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने महज 11 लाख रुपये चुनाव में खर्च किए हैं. जबकि सीहोर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी सुदेश राय खर्च के मामले में अव्वल रहे हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा से प्रत्याशी हैं. जिले की चार विधानसभा सीटों पर बीजेपी-कांग्रेस के प्रत्याशियों के खर्च के मामले में सबसे कम खर्च ही शिवराज सिंह चौहान ने ही किया है. इधर कांग्रेस प्रत्याशियों के खर्च मामले में भी सीहोर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी शशांक सक्सेना ने ही सबसे ज्यादा खर्च किया है.


बुधनी विधानसभा
बुधनी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान द्वारा 11 लाख 34 हजार 779 रुपए खर्च किए, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मस्ताल ने 7 लाख 65 हजार 457 रुपये, आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी दिनेश आजाद द्वारा 69,900, राइट टू रिकाल पार्टी के धर्मेन्द्र सिंह पंवार ने 45,150, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रहलाद चौरसिया 117650, सपा प्रत्याशी महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यनानंद ने 88,050, निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल रशीद ने 10,385, छोटेलाल 17,750, प्रेमनारायण 39,050, बृजमोहन धुर्वे 2,31,135, विजय नंद 64,800 और हेमराज पेठारी ने 5000 रुपये ही खर्च किए हैं.
 
आष्टा विधानसभा
आष्टा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी गोपाल सिहं इंजीनियर ने 18,29,036, कांग्रेस प्रत्याशी कमल सिंह चौहान ने 15,73,914, बसपा प्रत्याशी बद्रीलाल कटारिया ने 62,316, निर्दलीय प्रत्याशी संतोष कुमार 31,953, आजाद समाज पार्टी के अजय परमार द्वारा 1,18,726, समता समाधान पार्टी के सोभाल सिसोदिया ने 5200, राष्ट्रीय जन आवाज पार्टी के प्रत्याशी कमल सिंह जांगड़ा 36,556, सपा प्रत्याशी अंबाराम मालवीय 1,60,913 और निर्दलीय प्रत्याशी नरेशचंद्र सूर्यवंशी द्वारा 39,700 रुपये खर्च किए हैं. वहीं सीहोर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी सुदेश राय ने 25,13,223, कांग्रेस के शशांक सक्सेना ने 17,67,966, बसपा के कमलेश दोहरे 5,55,882, निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. अकरम खां 5,20,704, निर्दलीय मो. अकरम कुरैशी 60,350, राष्ट्रीय नवजागरण पार्टी की प्रत्याशी अनुपमा तिवारी 47,950 और निर्दलीय आकाश शर्मा द्वारा 1,02,950 रुपये खर्च किए.


इछावर विधानसभा
इछावर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी करण सिंह वर्मा द्वारा 19,35,306 रुपये खर्च किए, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी 11,84,060, आजाद समाज पार्टी के जितेन्द्र तमोलिया ने 3,47,926, बसपा के हरिप्रसाद ने 84,200, अजब सिंह मेवाड़ा ने 209647, मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी धुलसिंह ने 10,200, गुरमीत सिंह गांधी ने 10,200, जैन सिंह ने 4,11,500, दौलत सिंह ने 56,400, मोहन सिंह ने 30,100 और रमेश बारेला ने 84000 रुपये खर्च किए हैं.



MP Election 2023: मतदाताओं से पंडित धीरेंद्र शास्त्री की अपील, बोले- 'राष्ट्रहित में काम छोड़कर वोट देने जरूर जाएं'