MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में चल रही लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) का लाभ सिर्फ दिसंबर 2023 तक मिलेगा. यह भविष्यवाणी प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस विधायक तरुण भनोट (Tarun Bhanot) ने की है. उन्होंने यह भी कहा कि शिवराज सरकार की वैलिडिटी भी सिर्फ दिसंबर महीने तक ही बची है. जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी नेताओं के दावे और आरोपों में तेजी आती जा रही है. 


दरअसल, चुनाव के पहले शिवराज सरकार द्वारा शुरू की गई तमाम योजनाओं को लेकर विपक्ष में बैठी कांग्रेस पार्टी लगातार सवाल खड़े कर रही है. इसके साथ ही कांग्रेस अब न केवल अपनी सरकार बनाने का दावा कर रही है बल्कि सरकार बनने के बाद कमलनाथ के ग्यारह वचन को भी जल्द से जल्द अमल में लाने का भरोसा दिला रही है. पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट ने जबलपुर में पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना योजना दिसंबर 2023 से बंद हो जाएगी. जनवरी 2024 से प्रदेश की महिलाओं को नारी सम्मान योजना का लाभ मिलेगा. 


गैस सिलेंडर के नाम पर सरकार दे रही धोखा- तरुण भनोट
वित्त मंत्री भनोट ने यह भी कहा कि हाल ही में शिवराज सरकार ने गैस सिलेंडर के नाम पर महिलाओं से धोखा किया है. सिर्फ कुछ महिलाओं के लिए ही 450 रुपये में एक सिलेंडर देने की इस योजना को लागू किया गया है. विधायक तरुण भनोट ने कहा कि कांग्रेस सरकार इसमें किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करेगी.सामान्य तौर पर हर महिला को 500 रुपये में ही गैस सिलेंडर दिया जाएगा. सूबे की हर महिला को 1500 रुपये महीने नारी सम्मान योजना के तहत दिए जाएंगे. इतना ही नहीं किसानों से 15 महीने की सरकार रहने के दौरान कर्जमाफी का जो वादा किया था,उसे भी पूरा करने का काम सरकार बनते ही शुरू कर दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें-  MP: फिर खोले गए बरगी डैम के सात गेट, नर्मदा घाटी के इलाकों में बाढ़ का अलर्ट