MP News: इंदौर की सड़कों पर जल्द दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें, एसी समेत इन सुविधाओं से होंगी लैस
Electric AC Bus in Indore: इंदौर शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को आसान बनाने के लिए जल्द ही इलेक्ट्रिक बसें संचालित होंगी. इसके बाद सीएनजी बसों का संचालन कम कर दिया जाएगा.
Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में पहली बार बीआरटीएस कॉरिडोर पर इलेक्ट्रिक एसी बसें दौड़ेंगी. इन इलेक्ट्रिक एसी बसों को बारे में जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशानस मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि प्रदेश को हर दृष्टि से संपन्न बनाना हमारी सरकार का मिशन है. उन्होंने कहा कि हम शहरों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. विकास के साथ जनहित के कार्य भी तेज गति से चल रहे हैं.
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि स्वच्छता में नंबर 1 मां अहिल्या देवी का शहर इंदौर अब पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी कदम बढ़ा रहा है. इसी को लेकर इंदौर की सड़कों पर 80 इलेक्ट्रिक एसी सिटी बसें उतारी जा रही हैं. कैलाश विजवर्गीय ने बताया कि एआईसीटीएसएल के जरिये सप्ताह भर में बीआरटीएस कॉरिडोर पर पहली इलेक्ट्रिक एसी बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा. विजयवर्गीय ने कहा कि इन आधुनिक बसों से प्रदूषण तो कम होगा ही, इसके अलावा यातायात भी सुगम, सस्ता और आरामदायक होगा.
'सीएनजी की खपत में आएगी कमी'
इलेक्ट्रिक बसों की कीमत की बात करें तो एक बस की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये है. इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के साथ ही फिलहाल कॉरिडोर पर चल रही सीएनजी की बसों की संख्या कम कर दी जाएगी, जिससे सीएनजी की खपत में कमी आएगी. वहीं इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से शहर की वायु की गुणवत्ता में भी सुधार होगा. बसों की खासियत ये है कि इलेक्ट्रिक बसें बिना आवाज के सड़कों पर फर्राटा भरेंगी.
'30 बसें BRTS कॉरिडोर पर चलेंगी'
जानकारी देते हुए सिटी बस कंपनी लिमिटेड की जनसंपर्क अधिकारी माला ठाकुर ने कहा कि शहर में 80 इलेक्ट्रिक बसें संचालित करने की योजना है. उन्होंने बताया कि इनमें से करीब 30 इलेक्ट्रिक बसें बीआरटीएस कॉरिडोर पर संचालित की जाएंगी. इनमें से एक बस इंदौर पहुंच चुकी है. बहुत जल्द ही इन्हें अन्य रूट पर भी चलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
MP Weather News: मध्य प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, 3 फरवरी से फिर बढ़ेगा सर्दी का सितम