MP Electricity Bill News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है. प्रदेश के उपभोक्ताओं को अब महंगी बिजली नहीं खरीदनी होगी. बिजली कंपनियों ने अब महंगे विदेशी कोयला खरीदने से तौबा कर ली है. इस वजह से फिलहाल बिजली के दामों में बढ़ोतरी नहीं होगी. जबलपुर (Jabalpur) पहुंचे ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे ने कहा है कि हमने एक मेट्रिक टन भी विदेशी कोयला नहीं खरीदा जिसकी वजह से अब बिजली के दाम नहीं बढ़ेंगे.
केंद्र सरकार ने ये शर्त लगाई थी
प्रमुख सचिव दुबे ने कहा कि मध्य प्रदेश ने देशी कोयले की उपलब्धता में ही बिजली उत्पादन को जारी रखा जिसकी वजह से विदेशी कोयले की जरूरत नहीं पड़ी. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में जब कोयले की भारी कमी आ रही थी, तब सरकार ने विदेश से कोयला खरीदने के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किया था. केंद्र सरकार ने भी जितनी डिमांड थी, उसमें 10 फीसदी विदेशी कोयला खरीदने की शर्त लगा दी थी.
40 पैसे प्रति यूनिट तक की बढ़ोतरी हो सकती थी
इसके बाद विदेश से करीब सात लाख मैट्रिक टन कोयले के आयात के लिए 976 करोड़ रुपए का टेंडर जारी हुआ था. उन्होंने कहा कि विदेशी कोयले की खरीदी में जो खर्च आता, उसकी वसूली बिजली कंपनी प्रदेश के उपभोक्ताओं से ही बिजली बिल बढ़ाकर करती. माना जा रहा था कि अगर विदेशी कोयला आता है तो बिजली के दाम में 40 पैसे प्रति यूनिट तक की बढ़ोतरी हो सकती थी. यह वर्तमान दरों पर मिलने वाले देशी खदानों के कोयले से तकरीबन 8 गुना महंगी दरों पर टेंडर जारी हुआ था. प्रमुख सचिव संजय दुबे के बयान के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि मध्य प्रदेश में विदेशी कोयला नहीं खरीदा जाएगा और इससे प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है.
MP News: सीएम शिवराज की सख्ती के पांच घंटे बाद ही मिला सरकारी कोटे का यूरिया, प्रशासन ने की छापेमारी
Budhni News: प्राइवेट हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद महिला की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप