Paperless Electricity Bill in MP: मध्य प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को पेपरलेस बिल जल्द ही मिलने लगेंगे. प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे ने जबलपुर में बिजली कंपनी के मुख्यालय शक्त‍िभवन में समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि विद्युत वितरण कंपनि‍यां जल्द ही उपभोक्ताओं को कागज विहीन बिल (पेपरलेस) उपलब्ध करवाएंगी. बिजली उपभोक्ताओं को एसएमएस, व्हाट्सएप और ई मेल के माध्यम से बिजली बिल मिलेंगे. बिजली के बिल पीडीएफ फार्मेट में भी रहेंगे और उपभोक्ता की बिजली खपत सहित पूरी जानकारी रहेगी.


पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़े सुधार की तरफ प्रदेश


गौरतलब है कि बिजली बिल में कागज का इस्तेमाल पर्यावरण संरक्षण के लिए लंबे समय से चिंता का कारण बना हुआ था. अब इसमें सुधार की दिशा में बड़ा काम होने वाला है. प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे ने पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, जबलपुर को निर्देश दिए कि सभी कॉमर्श‍ियल कनेक्शनों को सत्यापित किया जाए. जांच के दौरान सुनिश्चित किया जाए क‍ि घरेलू विद्युत कनेक्शन से तो संचालित नहीं किए जा रहे हैं? कॉमर्श‍ियल कनेक्शनों के लोड की विशेष जांच पूरा करने का सभी डिवीजनों को एक माह के भीतर प्रमाण पत्र भी देना होगा. उन्होंने कहा कि जांच में विशेष ध्यान रखा जाए कि इस प्रकार की कार्रवाई में किसी को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए. संजय दुबे ने किसी भी क्षेत्र के खराब ट्रांसफार्मर को प्राथमिकता से बदले जाने को कहा. हानियों को काबू करने के लिए उन्होंने विद्युत अभ‍ियंताओं को ट्रांसफार्मर फेल्योर रेट (असफलता दर) कम करने के निर्देश दिए.


पावर ट्रांसमिशन कंपनी की तरफ से अति उच्चदाब लाइनों के मेंटेनेंस की ड्रोन पेट्रोलिंग का प्रजेन्टेशन दिया गया. पावर ट्रांसमिशन कंपनी अति उच्चदाब लाइनों का मेटेनेंस करने के लिए ड्रोन पेट्रोलिंग का उपयोग करने की तैयारी कर रही है. ड्रोन पेट्रोलिंग के जरिए ज्यादा गहन तरीके से अति उच्चदाब लाइनों के व्यवधान का बचाव एवं नियंत्रण किया जा सकता है. व्यवधान की जानकारी मैन्युअल पेट्रोलिंग की तुलना में जल्द खोजी जा सकेगी. समीक्षा बैठक में पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी, पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी, डायरेक्टर टेक्नि‍कल अविनाश कुमार वाजपेयी, पावर जनरेटिंग कंपनी के डायरेक्टर कॉमर्श‍ियल प्रतीश कुमार दुबे और सभी विद्युत कपंनियों के वरिष्ठ अभ‍ियंता मौजूद थे.  


CBSE की सेकेंड टर्म की बोर्ड परीक्षा की तारीखों का हुआ एलान, ऑफलाइन मोड में होगा एग्जाम, जानें डिटेल


Sachin Vaze को झटका, Chandiwal Commission ने बयान बदलने की अपील को किया खारिज