MP News: जबलपुर में विद्युत कंपनियों के तकनीकी कार्मिकों के साथ मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने परंपरागत पत्तल और दोने में साथ मिलकर सहभोज किया और उनका सुख-दुख जाना. ऊर्जा मंत्री की सहृदयता देखकर तकनीकी कार्मिकों के चेहरे खुशी से खिल गए. ऊर्जा मंत्री तोमर ने भोजन करते हुए तकनीकी कर्मियों से उनकी मैदानी कठिनाईयों के बारे में बात की.
इस दौरान तकनीकी कर्मियों को पहली बार ऐसा महसूस हुआ कि उनके मुखिया उनके साथ उनकी ही शैली में भोजन कर रहे हैं और सुख-दुख बांट रहे हैं. यह दृश्य था मध्य प्रदेश की समस्त विद्युत कंपनियों के अभियंताओं और कार्मिकों के ‘आत्मनिरीक्षण’ पर केन्द्रित तीन दिवसीय ‘मंथन-2022’ के उद्घाटन दिवस पर तरंग प्रेक्षागृह में मध्यान्ह भोजन के अवसर का. तोमर ने इस दौरान तकनीकी कार्मिकों की मूलभूत सुविधाओं, सुझावों और विद्युत व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़-सुगम बनाने की दिशा में विस्तृत चर्चा की.
ये लोग रहे उपस्थित
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की यही विशेषता उनकी लोकप्रियता का कारण है. वे विद्युत कंपनियों के उत्पादन, पारेषण और वितरण क्षेत्र के उन कार्मिकों तक पहुंचने का प्रयास करते हैं जो अंतिम छोर तक के उपभोक्ता तक बिजली पहुंचाते हैं. इस मौके पर प्रमुख सचिव संजय दुबे, मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी, पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी, पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह और विद्युत कंपनियों के अन्य वरिष्ठ अभियंता उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें-
Chhindwara: छिंदवाड़ा में तेज रफ्तार कार का कोहराम, नशे में धुत युवकों ने कई लोगों को रौंदा