(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gwalior: सुबह 4 बजे ऊर्जा मंत्री ने खटखटाए कई घरों के दरवाजे, पूछा- भैया ठीक हो? जानें क्या थी वजह
MP Energy Minister: मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आनंद नगर में निरीक्षण के दौरान जलभराव पर नाराजगी जताई. उन्होंने जनता से माफी मांगी और तुरंत सफाई कराने का आश्वासन दिया.
Gwalior News: मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव (MP Election 2023) में अभी 11 महीने बचे हैं, लेकिन इसकी बानगी अभी से नजर आने लगी है. शुक्रवार, 11 नवंबर की सुबह प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के समर्थक प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradhuman Singh Tomar) ने कुछ ऐसा किया, जो पूरे प्रदेश में चर्चा का कारण बन गया. दरअसल, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सुबह तड़के 4.00 बजे अपने विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण पर पहुंच गए. उन्होंने लोगों का दरवाजा खटखटया और उन्हें उठाया. इसके बाद पूछने लगे- भैया सब ठीक है?
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ट्रेन से सुबह चार बजे ग्वालियर पहुंचे. इस दौरान अपने घर न जाते हुए वह सीधे अपने विधानसभा क्षेत्र में लक्ष्मण तलैया आ गए और सड़क-पानी-बिजली की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने लगे. उन्होंने आम जनता से भी मूलभूत सुविधाओं को लेकर चर्चा की. क्षेत्र के नागरिकों ने सड़क और पानी को लेकर हो रहे कार्यों पर कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि अब पानी साफ आ रहा है और सड़क निर्माण भी हो गया है.
यह भी पढ़ें: MP Election: 2018 की हार से सीएम शिवराज ने लिया सबक! आदिवासी मतदाताओं को साधने के लिए बनाया 'क्रांतिकारी' प्लान
सुबह ही अफसरों को दिए निर्देश
ऊर्जा मंत्री तोमर ने घोसीपुरा और रामदास घाटी में भी निरीक्षण किया. साथ ही, पानी लीकेज की समस्या का तत्काल निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए. फिर गेंडे वाली सड़क पर निरीक्षण करते हुए रोड निर्माण का कार्य देखा और क्षेत्र के नागरिकों की कुंडी खड़काकर उन्हें उठाया. फिर, बिजली व्यवस्था सड़क निर्माण और पानी को लेकर जानकारी ली. वार्ड 36 स्थित जीवाजीगंज में निरीक्षण के दौरान एक नाली में कचरा भरा पाए जाने पर वह खुद ही फावड़ा लेकर नाली की सफाई करने लहे औप क्षेत्र के अधिकारियों को नियमित सीवर सफाई कराने के निर्देश दिए. इसके साथ ही हनुमान चैराहे पर सड़क के गड्ढों को भरने के निर्देश दिए. फिर जेएएच अस्पताल की सड़क का निरीक्षण किया. उन्होंने निर्देशित किया कि सड़क का कार्य जल्द पूरा करें.
गंदे पानी में खड़े होकर जताई नाराजगी
ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का नाराजगी जताने का अनूठा अंदाज देखने को मिला. मंत्री तोमर ने आनंद नगर के सी ब्लॉक में निरीक्षण के दौरान जलभराव की समस्या पर नाराजगी व्यक्त करते हुए खुद गंदे पानी में खड़े होकर अधिकारियों को सफाई कराने के निर्देश दिए. साथ ही क्षेत्र की जनता से माफी मांगते हुए तत्काल सफाई कराने का आश्वासन दिया. ऊर्जा मंत्री तोमर पीतांबरा कॉलोनी में भी नागरिकों से चर्चा की.
कांग्रेस का तंज- कमलनाथ से डर गए तोमर
ऊर्जा मंत्री के तड़के इस तरह के निरीक्षण के बाद कांग्रेसी नेता भी तंज कस रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि सिंधिया समर्थक मंत्री पीसीसी चीफ कमलनाथ से डर गए हैं. नाथ ने मिशन 2023 की शुरुआत सबसे पहले सिंधिया समर्थक विधायकों के गढ़ से ही की है. इससे चर्चा है कि नाथ के प्लान से सिंधिया समर्थक विधायकों की नीदें उड़ गई हैं.