(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर ने की ई-रिक्शा की सवारी, बूथ विजय संकल्प अभियान में हुए शामिल
Lok Sabha Elections 2024: ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटें जीतने के लिए बीजेपी के बूथ विजय संकल्प अभियान के तहत बीजेपी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया.
MP Lok Sabha Election 2024: अपने निराले अंदाज के लिए जाने जाने वाले मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मंगलवार को पूरी तरह चुनावी रंग में रंगे नजर आए. इस दौरान उन्होंने ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के अधिकृत उम्मीदवार भारत सिंह कुशवाहा के पक्ष में जनसम्पर्क अभियान का श्रीगणेश किया. वही शहर की सड़कों पर ई-रिक्शे की सवारी करते नजर आए.
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर जब मंगलवार (19 मार्च) की दोपहर महाराज बाड़ा स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में आयोजित कोर कमेटी की बैठक में शामिल होकर वापस अपने रेसकोर्स रोड स्थित 38 नम्बर सरकारी कार्यालय के लिए रवाना हुए तो इससे पहले उन्होंने बीजेपी संगठन के कार्यकर्ताओं के संग पानी पूरी का आनंद लिया. इसके बाद वह तोमर एक अलग अंदाज में नजर आए.
निराले अंदाज वाले निराले मंत्री एक बार फिर चर्चाओं में हैं इस बार लोग वो टमटम में बैठे दिखे..! pic.twitter.com/jkGC7qKl9G
— Umesh Bhardwaj (ABP NEWS) (@umeshindore) March 20, 2024
बीजेपी के समर्थन में किया जनसम्पर्क
आमतौर पर सरकार के मंत्रियों को मिलने वाली सुविधाओं को छोड़कर वे शहर की सड़कों पर ई-रिक्शे की सवारी करते नजर आए. जनसंपर्क करते हुए जब ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को भूख लगी तो उन्होंने चंदनपुरा में रहवासी संपदा भदौरिया के घर की दहलीज पर बैठकर भोजन किया. बीजेपी के बूथ विजय संकल्प अभियान में शामिल होकर केन्द्र सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हुए ग्वालियर-15 विधानसभा क्षेत्र के राजा मानसिंह मंडल के अंतर्गत कांचमील, चंदनपुरा, रेशम मील की विभिन्न कॉलोनियों, मोहल्लों और गलियों में घर-घर जाकर बीजेपी के समर्थन में जनसंपर्क किया.
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का दिखा अलग अंदाज pic.twitter.com/nm5ftqyfip
— Umesh Bhardwaj (ABP NEWS) (@umeshindore) March 20, 2024
'400 पार के संकल्प को पूरा करना है'
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटें जीतने के लिए बीजेपी के बूथ विजय संकल्प अभियान के तहत बीजेपी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी की द्वारा बूथ को मजबूत करने का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अबकी बार 400 पार के संकल्प को पूरा करना है.
कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक
उल्लेखनीय है कि बीजेपी इस अभियान के जरिए सभी बूथ और पन्ना-अर्ध पन्ना प्रभारियों की सक्रियता से लेकर मतदाताओं से भी सम्पर्क साध रही है. इसी क्रम में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर लोकसभा के अलग-अलग मतदान केन्द्रों में कुछ समय बिताया. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की.
ये भी पढ़ें: कमलनाथ के हेलीकॉप्टर पर CM मोहन यादव की नजर, देखें चुनावी रैली में कैसे किया कटाक्ष