Watch: एक बार फिर सुर्खियों में शिवराज सरकार के ये मंत्री, खुद धोए समर्थक के कीचड़ में सने पैर
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मेंटल सड़क का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे. जैसे ही प्रद्युम्न सिंह इस मार्ग पर पहुंचे, लोगों की भीड़ जमा हो गई. मंत्री समर्थक सौरभ शर्मा ने सड़क बदहाली की शिकायत की.
![Watch: एक बार फिर सुर्खियों में शिवराज सरकार के ये मंत्री, खुद धोए समर्थक के कीचड़ में सने पैर MP Energy Minister Pradyuman Singh Viral Video of Washing Man Dirty Feet ANN Watch: एक बार फिर सुर्खियों में शिवराज सरकार के ये मंत्री, खुद धोए समर्थक के कीचड़ में सने पैर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/16/f090d0c0f603fd9f24a33b25b55f6ccb1673892015467584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pradyuman Singh Viral Video: मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एक बार फिर सुर्खियों में है. उन्होंने सड़क का निरीक्षण करने के दौरान अपने समर्थक के कीचड़ में सने हुए पैर देखे तो पहले पानी मंगवा कर उनके पैर धोए. इसके बाद लोगों के बीच कहा कि मैं किसी गलतफहमी में नहीं हूं. यह घटनाक्रम ग्वालियर का है. सोशल मीडिया पर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.
सड़क की बदहाली की शिकायत पर रिएक्शन
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मेंटल अस्पताल से कोटेश्वर मंदिर के बीच सड़क का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे. जैसे ही मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर इस मार्ग पर पहुंचे, वैसे ही लोगों की भीड़ जमा हो गई. भीड़ में शामिल मंत्री समर्थक सौरभ शर्मा ने सड़क की बदहाली की शिकायत की. ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शिकायत मिलने के दौरान जब सौरभ शर्मा के पैरों की तरफ देखा तो वे कीचड़ से सने हुए थे.
मंत्री ने अधिकारियों को भी लगाई फटकार
इसके बाद ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने पानी मंगवाया और अपने हाथों से सौरभ शर्मा के पेर धोए. इसके बाद उन्होंने क्षमा मांगते हुए कहा कि मैं किसी गलतफहमी में नहीं हूं मैं आज जो कुछ भी हूं आप सभी लोगों की बदौलत हूं. आपकी समस्या का शीघ्र ही समाधान किया जाएगा. इस संबंध में ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए शीघ्र ही निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश भी जारी किए.
हमेशा सुर्खियों में रहते हैं ऊर्जा मंत्री
ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर कई बार सुर्खियां बटोर चुके हैं. उन्होंने पूर्व में विद्यालय में जाकर शौचालय की सफाई की थी. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर बीते महीने नाले की सफाई करते हुए भी देखे गए थे.
यह भी देखें: Watch: चर्चा में है MP के IPS अफसर का 'पतंग डांस', 'हर-हर शंभू' पर थिरकते दिखे, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)