Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश का इंदौर (Indore) शहर स्वच्छता के साथ-साथ अब सौर ऊर्जा के क्षेत्र में एक नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में जुट गया है. इसके लिए प्रमुख सचिव (ऊर्जा) संजय दुबे ने इंदौर को सौर शहर बनाने के उद्देश्य से मंगलवार (16 जनवरी) को एक उच्च स्तरीय बैठक की. उन्होंने बैठक के बाद बताया कि हमने अपने लिए 11 महीने का एक बहुत ही महत्वाकांक्षी टारगेट तय किया है, जो हम पूरा भी कर लेंगे. उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि शहर में अगले तीन महीनों में लगभग 25 से 30 हजार रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाया जाए.


संजय दुबे ने आगे यह भी कहा कि सभी सरकारी भवनों में अनिवार्य रूप से सोलर सिस्टम लगाए जाएंगे. संजय दुबे ने कहा कि केंद्र सरकार पहले ही सब्सिडी बढ़ा चुकी है और आगे और वित्तीय छूट मिलने की उम्मीद है. इधर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौरवासियों को उम्मीद से पहले लक्ष्य पूरा करने की आदत है. सोलर सिटी लक्ष्य मामले में भी ऐसा ही होगा. भार्गव ने बताया कि इंदौर नगर निगम पहले चरण में 22 जोन की 22 कॉलोनियों के सभी घरों में सोलर सिस्टम लगाने का काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में 85 वार्डों की 85 कॉलोनियों को पूरी तरह से सोलर कॉलोनी बनाया जाएगा.


1,400 सरकारी भवनों पर लगाए जाएंगे सोलर पैनल 
ईएसटी डिस्कॉम के एमडी डब्ल्यूएएम तोमर ने कहा कि अगले तीन महीनों में मौजूदा 25,000 बिजली उपभोक्ताओं को रूफटॉप सोलर नेट मीटर योजना से जोड़ने के लिए एक व्यापक अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि शहर के 1400 सरकारी भवनों पर पैनल लगाये जाने हैं. निगमायुक्त हर्षिका सिंह ने बताया कि अपनी छतों पर सोलर सिस्टम लगाने वालों को 1500 वर्गफीट से अधिक के भूखंडों पर भवन मानचित्र शुल्क में 6 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में हुई बैठक में संजय दुबे, इंदौर संभागीय आयुक्त माल सिंह, पश्चिम डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक अमित तोमर, कलेक्टर आशीष सिंह, नगर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह, स्मार्ट सिटी सीईओ दिव्यांक सिंह और अन्य उपस्थित थे.


ये भी पढ़ें:


MP Road Accident: शिवपुरी में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, चार लोगों की दर्दनाक मौत