MP Exit Poll Result 2023: मध्य प्रदेश में 18 साल और 15 महीने के काम के बीच चुनाव खत्म हो चुका है. अब सभी को नतीजों का इंतजार है. जहां बीजेपी पूरी तरह सत्ता में वापसी को लेकर आश्वस्त है तो वहीं कांग्रेस इस बार अपनी प्रचंड जीत का दावा कर रही है. वहीं तीन दिसंबर को ये साफ हो जाएगा कि इस बार कौनसी पार्टी मध्य प्रदेश में राज करेगी. इससे बीच एबीपी सीवोटर के एग्जिट पोल से मध्य प्रदेश की तस्वीर कुछ-कुछ साफ होने लगी है. आइए जानते हैं एग्जिट पोल में क्या कुछ रहा.


मध्य प्रदेश में एग्जिट पोल के मुताबिक इस बार प्रदेश से कांग्रेस सत्ता के शिखर तक पहुंच सकती है. वहीं शिवराज सरकार की विदाई हो सकती है. एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक एमपी की 230 सीटों की बात करें तो 113 में से 137 सीटें कांग्रेस के खाते में आ सकती हैं, जबकि 88 से 112 सीटें बीजेपी को मिल सकती हैं. वहीं दो से आठ सीटें अन्य को हासिल हो सकती हैं. 


इतना हो सकता है वोट शेयर
वहीं वोट शेयर की बात करें तो एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक इस बार मध्य प्रदेश में बीजेपी का वोट शेयर 42 फीसदी जबकि कांग्रेस का वोट शेयर 44 फीसदी मिल सकता है. वहीं अन्य का वोट शेयर 14 प्रतिशत रह सकता है. अगर ये आंकड़े नतीजों में तब्दील हुए तो इस बार मध्य प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हो सकता है.


मध्य प्रदेश का EXIT POLL
स्रोत- सी वोटर
मध्य प्रदेश
कुल सीट- 230


कांग्रेस-113-137
बीजेपी-88-112
अन्य-2-8


मध्य प्रदेश
कुल सीट- 230


कांग्रेस-44%
बीजेपी-42%
अन्य-14%


नोट: मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में वोटिंग पहले ही हो गई थी. आज तेलंगाना में भी वोटिंग खत्म हो गई है. ऐसे में abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने एग्जिट पोल किया है. हर सीट पर सर्वे किया गया है. जिसमें कुल 1 लाख 11 हजार से ज्यादा वोटरों से बात की गई है. सर्वे हर राज्य में वोटिंग के बाद किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.