MP Exit Poll 2023 Highlights: मध्य प्रदेश में किसके हाथ में होगी सत्ता की चाबी? हैरान करने वाले हैं एग्जिट पोल के आंकड़े?
ABP Cvoter MP Exit Poll 2023 Highlights: मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर चुनावी नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे, लेकिन इसके पहले आप देख सकते हैं एबीपी-सीवोटर के सर्वे में नतीजों से पहले के रुझान.
LIVE
Background
ABP Cvoter MP Exit Poll 2023 Highlights: मध्य प्रदेश के चुनावी रण में 2,534 उम्मीदवार राज्य की 230 विधानसभा सीटों पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनकी किस्मत का फैसला यूं तो मध्य प्रदेश की जनता 15 नवंबर को ही इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी EVM में बंद कर चुके हैं. ये पेटियां 3 दिसंबर को खुलेंगी और बताएंगी की मध्य प्रदेश में फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बननी है या कांग्रेस इसबार सत्ता के सिंहासन पर बैठने वाली है. हालांकि नतीजों से पहले एबीपी सीवोटर एग्जिट पोल में इसकी झलक आप पहले ही देख सकते हैं.
एबीपी सीवोटर के एग्जिट पोल के जरिए आपको राज्य में बह रही हवा का अंदाजा लग जाएगा और कौन बनेगा मुख्यमंत्री? किस पार्टी को मिलेंगी कितनी सीटें? जैसे कई सवालों के जवाब भी मिल जाएंगे. मध्य प्रदेश में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच ही रहा है. इस बार भी मुकाबला इन्हीं दो दलों के बीच है. हालांकि आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी समेत कई खिलाड़ी कई सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी के बने बनाए खेल को बिगाड़ सकते हैं.
इन दिग्गजों की साख के सहारे बीजेपी-कांग्रेस
मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में इसबार बीजेपी ने अपने मुख्यमंत्री पद के दावेदार का नाम नहीं बताया है. न ही पार्टी ने ये दावा किया है कि वो जीतने पर फिर से शिवराज सिंह चौहान को ही सीएम बनाएगी. बीजेपी ने इसबार कई बड़े चेहरों को मैदान में उतार कर सीएम पद बने सस्पेंस को और भी बढ़ा दिया है. मध्य प्रदेश में इसबार बीजेपी ने कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय के अलावा केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल और नरेंद्र सिंह तोमर को भी चुनावी रण में उतार दिया है.
कांग्रेस पार्टी की बात करें तो जीतने के बाद यहां कमलनाथ के हाथ में ही राज्य की कमान सौंपी जाएगी. कांग्रेस की तरफ से कमलनाथ के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी जमकर पसीना बहाया है. अब ये देखना होगा कि क्या कांग्रेस 2018 की तरह कोई करिश्मा दिखा सरकार बना पाएगी या फिर बीजेपी का कमल मध्य प्रदेश में खिलेगा.
ABP Cvoter MP Exit Poll Live: एग्जिट पोल के आंकड़ों पर क्या बोलीं बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा?
बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा-बीजेपी सभी राज्यों में सरकार बना रही है. संघर्ष स्पष्ट है.लोगों ने बीजेपी के काम के लिए वोट किया है. जनता ने काम देखा है इसलिए बीजेपी जीत रही है क्योंकि बीजेपी ने काम किया है.
#WATCH | Bhopal: BJP MP Sadhvi Pragya Singh Thakur says, "BJP is forming govt in all states...A fight is obvious...People have voted for BJP's work..." pic.twitter.com/jS2h93hJhS
— ANI (@ANI) November 30, 2023
ABP Cvoter MP Exit Poll Live: एग्जिट पोल पर क्या बोल पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ?
एग्जिट पोल पर पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने ट्वीट कर बयान दिया है. उन्होंने लिखा-''कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को मैं उनका बल याद दिलाना चाहता हूं. आप लोग कांग्रेस की शक्ति हैं और आपकी मेहनत और समर्पण से ही जनता ने कांग्रेस पार्टी के समर्थन में जमकर वोट डाला है. 3 दिसंबर को जब मतगणना शुरू होगी तो कांग्रेस की सरकार पर जनता की मोहर लग जाएगी. मैंने हमेशा आपसे कहा है कि देश विजन से चलता है, टेलीविजन से नहीं. बहुत से एग्जिट पोल में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनती हुई दिखाई दी है जबकि कुछ एग्जिट पोल अन्य तरह की बात कर रहे हैं. आपको इस सबसे अपना ध्यान भटकने नहीं देना है. अर्जुन की तरह आपको निगाहें सिर्फ अपने लक्ष्य पर रखनी है. आपको अपना पूरा ध्यान मतगणना के दिन पर लगाना है और यह सुनिश्चित करना है कि कांग्रेस को मिला एक-एक वोट सही से गिना जाए और प्रदेश में प्रचंड बहुमत से कांग्रेस की सरकार बने.''
ABP Cvoter MP Exit Poll Live: मध्य प्रदेश की 230 सीटों में कांग्रेस या बीजेपी किसे मिली है बढ़त?
मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर एग्जिट पोल के आंकड़े आ चुके हैं. एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक एमपी की 230 सीटों की बात करें तो 113 में से 137 सीटें कांग्रेस के खाते में आ सकती हैं, जबकि 88 से 112 सीटें बीजेपी को मिल सकती हैं. वहीं दो से आठ सीटें अन्य को हासिल हो सकती हैं.
ABP Cvoter MP Exit Poll Live: मध्य प्रदेश में एग्जिट पोल पर क्या बोले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान?
एग्जिट पोल पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'मैंने पहले ही कहा था कि मध्य प्रदेश में कोई कांटे की टक्कर नहीं है। बीजेपी भारी बहुमत से जीतेगी...एग्जिट पोल जो कह रहा है वो लगभग जन भावनाएं हैं और हम बहुमत से जीत रहे हैं'.
#WATCH भोपाल, मध्य प्रदेश: एग्जिट पोल पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "मैंने पहले ही कहा था कि मध्य प्रदेश में कोई कांटे की टक्कर नहीं है। बीजेपी भारी बहुमत से जीतेगी...एग्जिट पोल जो कह रहा है वो लगभग जन भावनाएं हैं और हम बहुमत से जीत रहे हैं" pic.twitter.com/9ebkMqrJb6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023
ABP Cvoter mp Exit Poll Live: मालवा के 45 सीटों पर किस पार्टी को कितनी सीटें?
मालवा के 45 सीटों पर कांग्रेस-44%,बीजेपी-46%,अन्य-10% वोट मिलती दिख रही है. यहां कांग्रेस को 15-19 सीटें, बीजेपी-26-30 और अन्य-0-1 सीटें मिलती दिख रही है.